BIHAR NEWS :आरा में ट्रक से हुई कार की टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौत
पांच मिनट के अंदर एक परिवार के छह लोगों की मौत, कुंभ से पटना लौटते समय भीषण हादसा

बिहार ।
भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।यह हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ।जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसका एक पहिया 20 फीट दूर जा गिरा । इस दौरान कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव अंदर फंसे रह गए।स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मृतकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

मृतको में पति-पत्नी और बेटा समेत 6 लोगों की मौत की हो गई। सभी लोग पटना जिले के निवासी हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। बाद में जेसीबी की मदद से कार को हटाकर दबे मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।
सभी मृतक पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र समेत अन्य जगहों के बताए जाते हैं । सभी लोग एक ही परिवार और सगे संबंधी बताए जाते हैं। हादसा सुबह तीन बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
हादसे में मृत लोगों की सूची
1.संजय कुमार,उम्र-62, (पिता) (स्व विशुन देव प्रसाद)
पता-जकनपुर,सुदामा कॉलोनी,थाना जकक्नपुर ,पटना
2. करुणा देवी(पत्नी), उम्र-58, पति (संजय कुमार)
3.लाल बाबू सिंह(बेटा), उम्र-25,पिता…संजय कुमार
4,प्रियम कुमारी(भतीजी), उम्र- 20, पिता (कौशलेंद्र कुमार)
5आशाकिरण, उम्र-28, पिता (आनंद सिंह)
पता,कुम्हरार ,पटना
6जूही रानी, उम्र-25,पिता (चंद्रभूषण प्रसाद)
पता.कड़रा, थाना..घोसवरी, मोकामा, जिला पटना
Comments are closed.