बक्सर। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22843/22844) का विस्तार अब बक्सर तक कर दिया है। पहले यह ट्रेन पटना से बिलासपुर तक ही चलती थी, लेकिन अब बक्सर से भी इसका परिचालन होगा। रेलवे बोर्ड ने 01 अक्टूबर 2025 को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
इस फैसले से बक्सर के साथ-साथ बलिया, गाजीपुर और सासाराम जिलों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब उन्हें छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड जाने के लिए पटना तक नहीं जाना पड़ेगा। यात्री बक्सर से सीधे टाटानगर, राउरकेला और बिलासपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक शहरों तक सफर कर सकेंगे।
READ MORE :Jamshedpur News :वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह की पुस्तक ‘समय के साथ’ का लोकार्पण
यह साप्ताहिक ट्रेन बिहार के पटना, किऊल, मोकामा और झाझा से होते हुए झारखंड के जसीडीह, आसनसोल और टाटानगर पहुंचेगी। इसके बाद ओडिशा के राउरकेला और झारसुगुड़ा होते हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जंक्शन तक जाएगी। रेलवे जल्द ही नई समय सारणी अधिसूचित करेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस फैसले को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह मांग उठ रही थी और अब इसके पूरे होने से लोगों का समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
स्थानीय यात्रियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल यात्रा आसान होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार से जुड़े अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे की इस सौगात से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

