Madhubani News – Bihar के Bjp नेता गजेन्द्र झा का मांझी पर हमला -27 दिसम्बर को जीतनराम मांझी के ब्राम्हण दलित एकता भोज में जाने वाले ब्राह्मण अपने धर्म, अपने कुल की मर्यादा को नष्ट करेंगे
निष्काषन के मुद्दे पर भावुक हुए भाजपा नेता गजेन्द्र झा, जीतन माँझी के यहाँ भोजन करने से अच्छा है कि गो मांस खा लें. उनके नाम से राम का नाम हटा दिया.
अजय धारी सिंह
मधुबनी: विवाद के बाद सुर्खियों में आए निष्कासित भाजपा नेता गजेन्द्र झा ने शनिवार को पंडौल से एक जुलूस निकाला. उन्होंने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा. गजेन्द्र झा के मधुबनी पहुचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने तीन किलोमीटर तक रोडशो का अंत मे एक निजी होटल मे किया जहाँ कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधे पर उठा लिया. उन्होने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा की जीतन राम माझी कहते है वे सौ बार फिर गाली देंगे तो फिर उन्हें याद दिला दु की हम उनके जीभ के सौ टुकड़े कर देंगे. उन्होने भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा को कहा उनका औकात नहीं है वे पार्टी से नहीं निकाल सकते है वे प्रदेश के नेता हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें दल से निकाल सकती है लोगों के दिल से नही.
27 दिसम्बर को जीतनराम मांझी के ब्राम्हण दलित एकता भोज पर झा ने कहा, उस भोज में जाने वाले ब्राह्मण अपने धर्म, अपने कुल की मर्यादा को नष्ट करेंगे. मांझी के ब्राम्हण दलित एकता भोज पर उन्होने कहा की जीतन राम मांझी तय करेंगे की ब्राह्मण का मापदंड क्या होगा? जीतन माँझी के यहाँ भोजन करने से अच्छा है कि गो मांस खा लें. यदि जीतन राम मांझी बिना शर्त माफी मांग लेते हैं तो 27 दिसंबर को होने वाले उनके भोज में मैं भी जाऊंगा. उनके साथ मैं भी खाना बनाऊँगा और खाऊंगा. मांझी ने यह पहली बार गलती नहीं की है. पहले भी उन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा था. फिर उन्होंने हिंदू के अस्तित्व को नकारा और अब वह ब्राह्मण समाज को गाली दे रहे हैं. इसलिये हमने उनके नाम के साथ राम का नाम हटा दिया है. अपने एलान पर वे अपने बयान पर आज भी कायम है. ऐसे में मांझी के इस बयान को कोई भी सनातनी धर्म को मानने वाला व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा. जब तक वे बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं तब तक माफी माँगने का माफी नही मिलेगी.
Comments are closed.