पटना। बिहार की राजनीति से जुड़े बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने दुलारचंद हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शनिवार देर रात पटना पुलिस की विशेष टीम ने की। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बाढ़ अनुमंडल के बेढना गांव में की गई।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 30 अक्टूबर को मोकामा के तारतर गांव में दो पक्षों के काफ़िले आमने-सामने आ गए थे। दोनों के बीच तनाव और झड़प हुई, जिसके दौरान दुलारचंद की गोली लगने से मौत हो गई थी।
एसएसपी शर्मा ने बताया कि, “घटना की जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल से वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान एकत्र किए। इन सबूतों से यह स्पष्ट हुआ कि घटना के समय अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे और हत्या की साज़िश में उनकी अहम भूमिका रही है। इसी आधार पर उन्हें मुख्य अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया है।”
पुलिस ने अनंत सिंह के अलावा दो अन्य आरोपियों—मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम—को भी गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान वीडियो फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर की गई।
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद से ही मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ था। पुलिस प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि, “इस मामले की जांच तेजी से की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आगे की कार्रवाई होगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”
दिनांक 30.10.2025 को #घोसवरी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि तारतर गाँव के समीप 02 राजनीतिक समूहों के बीच विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई है।
घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर… pic.twitter.com/rZqUoURPgN
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) November 1, 2025
दुलारचंद यादव प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो थानाध्यक्ष सस्पेंड
पटना। मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी टाल इलाके में हुई हिंसक झड़प और दुलारचंद यादव की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में शिथिलता बरतने के आरोप में भदौर और घोसवरी थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी शर्मा ने जानकारी दी कि 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी टाल इलाके में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान तनाव बढ़ गया और बाद में दुलारचंद यादव संदेहास्पद परिस्थिति में मृत पाए गए।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है और अब तक कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी पटना और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार बाढ़ और मोकामा क्षेत्र की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “वर्तमान में क्षेत्र की स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर भ्रामक व अफवाहपूर्ण सूचनाएँ प्रसारित कर रहे हैं, जिससे जनमानस में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि “ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए केवल स्थानीय प्रशासन के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।”
मोकामा क्षेत्र में हाल ही में हुए तनाव के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
दुलारचंद यादव की मौत से जुड़ा यह मामला अब राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टि से संवेदनशील बन गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दिनांक 30.10.2025 को #मोकामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत घोसवरी टाल क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प के उपरांत श्री दुलार चन्द्र यादव संदेहास्पद अवस्था में मृत पाए गए।
इस संबंध में अलग-अलग कांड दर्ज किए गए हैं। अब तक कई अभियुक्तों की #गिरफ्तारी की जा… pic.twitter.com/esPTdLEXzj
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) November 1, 2025

