अजय धारी सिंह
*मधुबनी:* जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के बलिया गाँव में सड़क किनारे कपड़ा व्यवसायी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान बलिया गाँव निवासी 50 वर्षीय संतोष झा के रूप में कई गई है.
परिजनों के भगिना कनक कुमार झा के अनुसार वो सुबह दौड़ने के लिये गया हुआ था जब उसे अपने मामा संतोष झा के गायब होने की सूचना मिली. जिसके बाद वो और अन्य लोग उसकी तलाश में निकले जहाँ एक सड़क किनारे उसकी शव मिली. शव गाँव से थोड़ी दूर लखनौर से बलिया जाने वाली सड़क किनारे से बरामद की गई. परिजनों के मुताबिक मृतक से सुबह में बात हुई थी तब वो झंझारपुर से बाजार गया हुआ था. मोबाईल पर उसने कहा कि वो थोड़ी देर में लौट रहा है. जहाँ से घर लौटने के क्रम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार चाकू से सर पर हमला कर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेक दिया.
पुलिस मामला दर्ज करते हुए जाँच में जुट गई है. DSP झंझारपुर आशीष आनंद ने कहा कि परिजनों के मुताबिक आज सुबह करीब 8 संतोष कुमार का शव सड़क के किनारे मिला, उनके सर पर चोट के निशान है. शव को मैंने खुद भी देखा है. संतोष कुमार बाहर लुधियाना में कपड़े का कारोबार करते थे. इनके परिजनों को भी पता नही था कि मृतक रात भर घर से बाहर थे. हम उनके पिछले दिन के एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं. परिजनों को अज्ञात लोगों पर शक है. पुलिस सभी वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं से इसकी जाँच कर रहे हैं जिसमे विवाद और अन्य पहलुओं को देखा जा रहा है. जाँच के बाद ही इस कांड का उद्भेदन होगा. मैं खुद पूरे कांड की जाँच को लीड करूँगा. शव की देख कर लग रहा है कि घटना कही और कि गयी है उसके बाद लाश यहाँ लाई गई है. चूँकि लाश जहाँ बरामद हुई है हम उसे ही घटनास्थल मान कर तहकीकात शुरू करेंगे, हमारे अनुसंधान का उद्गमस्थल यही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया जहाँ शव का पोस्टमार्टम हुआ.
Comments are closed.