
जिले के बेलचम्पा में एक सहिया ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बता दे घटना की जानकारी मिलते ही 60 से 70 की संख्या में सहिया लोग सदर अस्पताल पहुँचकर मृतक सहिया की शव देख आक्रोशित हो उठी। सहिया संघ की अध्यक्ष ने कहा कि आखिर महिला ने क्यों सुसाइड की। कुछ तो कारण रहा होगा. इसकी गहनता से जांच की जाए। इसकी जांच कर उसपर कार्रवाई करें नही तो हम फिर धरने पर बैठेंगे।
Comments are closed.