Bihar Education News : टीचर्स ऑफ बिहार के तृतीय स्थापना महोत्सव समापन समारोह में शामिल हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद।

0 171
AD POST

पटना।

AD POST

बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर 20 जनवरी से 20 फरवरी तक आयोजित स्थापना महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया गया। इस समापन समारोह में राज्य ही नहीं देश स्तर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद भी शामिल हुए। जिसमें डॉ. विनोदानंद झा, निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, प्रोफेसर उषा शर्मा, प्रभारी, राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ, एनसीईआरटी, नई दिल्ली, डॉ. चारु स्मिता मलिक, सहायक प्राध्यापक, नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली, डॉ. किरण कुमारी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना, डॉ. पुष्पा जोशी, शिक्षा विशेषज्ञ, यूनिसेफ, बिहार, प्रोफेसर ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, पूर्व डीन, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, डॉ. सैयद अब्दुल मोइन, पूर्व निदेशक, दूरस्थ शिक्षा, एससीईआरटी, पटना एवं डॉ. रश्मि प्रभा, विभागाध्यक्ष, एससीईआरटी, पटना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समापन समारोह में ऑनलाइन माध्यम से शामिल अतिथियों ने भी कहा कि टीचर्स ऑफ बिहार वास्तव में एक ऐसा मंच है जो शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े सभी हिताधिकारियों के द्वारा किये जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने, नवाचारों से सीखने और लागू करने का अवसर और पहचान प्रदान करता है। यह एक ऐसा अभिनव मंच है जो शिक्षकों का, शिक्षको के द्वारा, शिक्षकों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों को पहचान और दिशा प्रदान करते हुए गौरवान्वित होने का अनेकानेक अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है। इस अवसर पर बिहार की शैक्षिक बेहतरी के लिए उन्होंने शिक्षकों से यह आह्वान किया कि टीचर्स ऑफ बिहार के इस अभिनव मंच से जरूर जुड़े और अपना योगदान दे। जिससे एक बेहतर, समृद्ध और शैक्षिक रूप से समुन्नत बिहार के नव निर्माण की संकल्पना पूरी हो सके।
इस समापन समारोह में टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार के द्वारा अपने टीम के सक्रिय सदस्यों को सम्मान स्वरूप “वॉलिंटियर्स ऑफ द ईयर” प्रमाण-पत्र दिया गया। साथ ही बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा 1 जनवरी से प्रारंभ 100 दिवसीय पठन अभियान की सफलता हेतु आयोजित प्रतियोगिता पठन-प्रवाह में शामिल बिहार के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी प्रमाण-पत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत टीचर्स ऑफ बिहार गीत से की गई। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत चंदन कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया, कार्यक्रम का संचालन भागलपुर जिले की शिक्षिका नम्रता मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन तकनीकी टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन के द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार टीम के प्रदेश प्रवक्ता अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक पूर्वी चंपारण के शिक्षक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:29