Bihar Crime :अररिया में दिनदहाड़े बैंक से एक करोड़ लूट.
अररिया।
अररिया में दिन दहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं। दरअसल एस पी आवास से आधे किलोमीटर की दूरी पर बस स्टैंड के संमीप बैंक ऑफ इंडिया मे हथियारबंद अपराधियों ने एक लूट के घटना को अंजाम दिया हैं।इस दौरान करीब अपराधियों ने बैंक से नगदऔर जेवरात सहित करीब सबा करोड़ लूट ले गए हैं। वही घटना की सुचना पर एस पी सहित कई पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
Bihar Crime News : नींंबू को लेकर सास और ननद ने पीट पीट कर बहु की हत्या
जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह जैसे दस बजे बैंक खुले वैंसे ही पांच से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों बैंक में प्रवेश किए। प्रवेश करते ही बैंक के अंदर प्रवेश करते ही हथियार के बल पर मैनेजर ,कर्मचारी समेत मौके पर मौजूद ग्राहको को अपने कब्जें में लेकर सभी के मोबाइल फोन कब्जें में लेकर सबको बाथरुम बंद कर दिया। उसके बाद बैंक के शटर को गिरा दिया गया।उसके बाद बैंक के कैशियर सीतेश रंजन को कब्जें मे लेते हुए बैंक मे रखे करीब 37 लाख रुपए लूट लिए ।इस दौरान बैंक मे बंधक में गहने रख ल़ॉन लेने वालों के सभी गहनों के लेकर भी ले लिया।यही नहीं बदमाशों ने बैंक परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर खोल कर अपने साथ ले गए।
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद एस पी अशोक कुमार सिंह बैंक पंहुंचे और पुरे मामले की जानकारी ली। उन्होनें जल्द से जल्द पुरे मामले का उदभेदन हो इसके लिए एस डी पी ओ को पुलिस पदाधिकारीयों को अवशयक दिशा -निर्देश दिया । इस सबंध में एस पी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के मैनेजर समेत कर्मचारियों और ग्राहकों से पुर मामले की जानकारी ली गई हैं। उन्होंने कहा हैं कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी और पुरे मामले का उदभेदन जल्द कर लिया जाएगा।
Comments are closed.