BIHAR BREAKING NEWS : नवगाछिया में दर्दनाक सड़क हादसा ,ट्रक ने रौदा ऑटो को , 5 की मौत, 7 घायल

236

नवगछिया।

बिहार के नवगछिया में सोमवार की देर राज हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और सात लोग घायल हुए  हैं। मृतक सभी वापस में रिश्तेदार है। और बारात में शामिल थें.यह घटना नवगछिया के एनएच 31 पर झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र के जनता दरबार ढाबा के समीप सोमवार की देर रात में भीषण सड़क हासदा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मारे जाने की सूचना है। सभी मृतक पूर्णिया जिले के हैं।

मृतकों में पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के गोलखी निवासी मृतक मंटू मंडल, पिंकू मंडल, छट्टू मंडल, ऑटो चालक गजेंद्र साह, गजाधर मंडल है. जबकि घायलों में रुपौली के गोलखी गांव निवासी ध्रुव मंडल कुमार, मंचन कुमार, विनोद मंडल, विपिन मंडल, मिट्ठू कुमार, सुनील मंडल, सुरज कुमार है. बिहपुर पीएचसी में सभी घायलों का प्राथामिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया था.

बताया जाता है कि  ऑटो पर सवार होकर नारायणपुर बारात जा रहे थे. झंडापुर जनता दरबार ढाबा के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर दे दी. टक्कर होते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गयी. सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची झंडापुर पुलिस ने पांच घायलों को इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा. जबकि घटनास्थल पर ही मारे गए लोगों को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. झंडापुर के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से ही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चाकल और सहचालक भागने में सफल रहा है.

लड़का पक्ष के लोगों ने बताया कि सभी बाराती चार वाहन से नारायणपुर के लिए निकले थे। दो टेम्‍पो, एक मैजिक था के अलावा एक स्कॉर्पियो गाड़ी था। दूल्‍हा स्कॉर्पियो पर सवार थे। सभी वाहन एक साथ चल रहा था। इसी दौरान पता चला कि टेम्‍पो को ट्रक ने धक्का मार दिया है।

दूल्‍हा वरुण मंडल ने कहा कि घटना के बाद सभी बाराती अपने-अपने वाहन से उतरकर दुर्घटनाग्रस्‍त टेम्‍पो के पास पहुंचे। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्‍थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More