Bihar: बिल को लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद, विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ता नेता उतरे सड़क पर, किया सड़क जाम
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद सदन में घुसकर पुलिसकर्मियों के विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट की घटना को लेकर महागठबंधन ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। सुबह चार बजे से ही बंद समर्थक नेता और कार्यकर्ता नेता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क जाम किया जा रहा है।
उधर प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधायकों को पिटवाया गया और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। सभी विपक्षी दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया है।
Comments are closed.