बक्सर
नगर के मुनीम चौक पर मिठाई दुकानदार की देर रात हुई हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा, वही आक्रोशित लोगों ने राह चलते लोगों का मोटरसाइकिल फूंक दिया और महिला थाना पर हमला कर दिया ।
आक्रोशित लोगों का आरोप है कि मृतक के इलाज में लापरवाही और घटना की सूचना के बाद भी महिला थाना और मॉडल थाना की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची ।
बता दे कल देर रात बक्सर मॉडल थाना इलाके के अति व्यस्त मुनीम चौक के पास मिठाई व्यवसायी की हत्या उसके ममेरा भाई ने ही कर दिया । घटना के बाद देर रात मॉडल थाना की पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन आज सुबह से ही परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोग धीरे धीरे जमा होने लगे और हंगामा शुरु कर दिया बक्सर पुलिस इस मामले में मृतक के परिजन सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया है इस घटना से शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया ।