पटना,। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अगुआई वाले महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसे ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है। राजधानी पटना के मौर्या होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे। इस घोषणापत्र में जनता के लिए कुल 25 अहम वादे किए गए हैं, जिनमें सरकारी नौकरी, पेंशन, महिला सशक्तिकरण और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं प्रमुख हैं।
न्यायपूर्ण नए बिहार के निर्माण के लिए #इंडिया_गठबंधन का संकल्प पत्र आज बिहार की जनता को समर्पित हुआ!
संपूर्ण बिहार का संपूर्ण परिवर्तन
समस्त बिहार का #तेजस्वी_प्रण!#चलो_बिहार_बिहार_बदलें@yadavtejashwi#RJD pic.twitter.com/bG7OrapnrO— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 28, 2025
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “यह सिर्फ एक घोषणापत्र नहीं, बल्कि दिल से लिया गया प्रण है। बिहार के विकास के लिए हम अपने प्राण भी झोंक देंगे।” उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा ने नीतीश कुमार को एनडीए में पुतले की तरह रखा है। उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।”
घोषणापत्र के मुताबिक, सरकार बनने के बाद 20 दिनों के भीतर सरकारी नौकरी अधिनियम लाने का वादा किया गया है। 20 माह के भीतर युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कम्युनिटी मोबिलाइजर्स (सीएम दीदियों) को स्थायी कर सरकारी दर्जा और ₹30,000 मासिक वेतन देने की बात कही गई है। वहीं पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने, जीविका कैडर की दीदियों को ₹2,000 मासिक भत्ता देने का भी वादा किया गया है।
महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की गई है, जिसके तहत दिसंबर से प्रति माह ₹2,500 की आर्थिक सहायता और पांच वर्षों में ₹30,000 प्रतिवर्ष देने का प्रावधान रहेगा। हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, और प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का आश्वासन भी घोषणापत्र में शामिल है।
बिहारवासियों का बहुत शोषण हो गया!
बिहार का बहुत दोहन हो गया!बिहार अब किसी राज्य का अथवा किसी बाहरी पार्टी विशेष की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का उपनिवेश नहीं बनेगा! अबकी बिहार #तेजस्वी_सरकार चुनेगा और अपनी कहानी खुद लिखेगा!@yadavtejashwi#RJD #इंडिया_गठबंधन pic.twitter.com/Ubsh3ZsTg1
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 28, 2025
शिक्षा क्षेत्र में आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों को मुफ्त टैबलेट, जबकि प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म और परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा की गई है। किसानों के लिए फसल बीमा और किसान बीमा योजना, महिला सुरक्षा हेतु 2,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद और मुफ्त यात्रा सुविधा की बात कही गई है।
महागठबंधन ने सामाजिक न्याय पर भी ज़ोर देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्गों को सरकारी ठेकों में 50% आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही दिव्यांग विकास कार्यक्रम और स्थानीय पारंपरिक जातियों (नाई, कुम्हार, बढ़ई, माली आदि) को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण देने का भी प्रावधान किया गया है।
महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वामदल (सीपीआई-एम, सीपीआई, सीपीएम), वीआईपी पार्टी और आईपी गुप्ता का दल शामिल हैं। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया

