ललन कुमार
शेखपुरा ।
मुंगेर प्रमण्डल के कमिश्नर ने शेखपुरा सदर अस्पताल का चप्पे चप्पे का निरीक्षण किया ।प्रसूति वार्ड का निरीक्षण के दौरान प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीज कुमारी आराधना के परिजन कांती देवी ने कमिश्नर के सामने ही सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था की पोल खोल कर रख दी । मरीज के परिजन ने कहा कि उसके बहु का प्रसव होना था ।किसी डॉक्टर ने उसे देख रेख नही किया ।दवा भी नहीं दी गयी ।उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया था ।बाद में उसने प्राइवेट दवा दूकान से सुई और दवा लाई तब उसके मरीज की जान बच सकी।उन्होंने कहा कि नर्स की भी स्थिति महिला मरीजों के देख भाल के लिए अच्छी नही है ।वह भी मरीज को देख रेख नहीं करती है ।मौके पर कमिश्नर ने सीएस को सदर अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया ।निरीक्षण के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरविन्द कुमार ड्यूटी में टी शर्ट में मौजूद थे जिसके चलते कमिश्नर ने उन्हें चेतावनी दे डाली ।वही अल्ट्रा साउंड और एक्स रे विभाग का भी उन्होंने निरीक्षण किया ।एक दिन में 40 अल्ट्रा साउंड और 71 एक्स रे किये जाने पर कमिश्नर ने आश्चर्य भी व्यक्त किया ।कमिश्नर ने सदर अस्पताल में जो कुछ व्याप्त गड़बड़ी है उसे सीएस को दूर करने का निर्देश दिया ।साथ ही अस्पताल से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर शिकंजा कसने को कहा ।अस्पताल के निरीक्षण के बाद वे संतुष्ट दिखे ।इस मौके पर डीएम दिनेश कुमार, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा ,डीडीसी निरंजन कुमार झा, सीएस डॉ मृगेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ अरविन्द कुमार , डॉ मुरारी प्रसाद ,डॉ के पुरुषोत्तम समेत अन्य लोग शामिल थे ।

