बिहार स्तरीय तीन दिवसीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन. DM: राज्य से लेकर देश के स्तर तक स्वयं को स्थापित कर सकते हैं

186

अजय धारी सिंह*

*मधुबनी:* बिहार स्तरीय तीन दिवसीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सोमवार को जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया. टॉउन हाल तथा वाटसन उच्च विद्यालय के वुडेन कोर्ट मे तीन दिवसीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य भर से तकरीबन 650 खिलाड़ी एवं टीम मैनेजर हिस्सा ले रहे हैं.

*राज्य से लेकर देश के स्तर तक स्वयं को स्थापित कर सकते हैं- DM.*

नगर भवन में राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालक अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने अपने संबोधन मे कहा की खेलों के माध्यम से जीवन संतुलित होता है. खेल नियम, अनुशासन, सहयोग, समन्वय एवं संघर्ष का एक स्वरुप है और सभी आम लोगों के लिए भी जरूरी है. खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य से लेकर देश के स्तर तक स्वयं को स्थापित कर सकते हैं. खेल को सदैव टीम भावना के साथ खेलनी चाहिये तथा जो लोग पीछे छूट रहे हैं उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करनी चाहिये. इस प्रतियोगिता को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से कहीं से भी देखा जा सकता है. आपचारिक उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के हौसलाअफजाई के लिये बैडमिंटन के कुछ शॉट भी खेला.

*शेखपुरा, सहरसा, बाँका और नवादा सहित कई जिलों ने अपने पहले मैच जीते*

प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैच में लकी कुमार शेखपुरा ने रोहित कुमार मधेपुरा को 11-2 11-5 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. दूसरे मैच में संपूर्ण दी एवं अनूप सहरसा की जोड़ी ने चंद्रशेखर एवं शशी औरंगाबाद की जोड़ी को 11-5 11-2 से हराया. खेले गए एक अन्य मैच में मानव कुमार एवं गौरव कुमार बाँका की जोड़ी ने अरवल के अमृत राय विमलेश कुमार की जोड़ी को 11-2 11-3 से हराया. वहीं एक अन्य मैच में आयुष कुमार, प्रतीक कुमार (नवादा) की जोड़ी ने रौनक कुमार, सुजल कुमार (खगड़िया) की जोड़ी को 11-7 11-5 से हराया. इस प्रतियोगिता में समस्तीपुर जिले को छोड़कर बिहार राज्य के अन्य सभी जिला तथा बिहार राज्य एकलव्य केन्द्र की टीमों के लगभग 650 खिलाड़ी एवं टीम मैनेजर भाग ले रहे हैं.

*दिप प्रज्जवलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत*

सभी जिलों के मार्चपास्ट के बाद कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं उदघाटन से पूर्व सभी मंचस्थ अधिकारियों को जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने मिथिला पेंटिग युक्त पाग चादर, बुके एवं मोमेंटो से स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान पोल स्टार स्कूल की बच्चीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम झीझीया प्रस्तुत किया. उदघाटन के दौरान वरीय उपसमाहर्त्ता अवधेश राम साहेब रसूल बालेन्दु कुमार पाण्डेय कुमारी आरती किशोर प्रसाद नलीनी कुमारी एसडीओ अश्वनी कुमार शैलेश चौधरी अभिषेक कुमार डीइओ नसीम अहमद डीपीआरओ शैलेन्द्र कुमार डीएसओ शिवनंदन शर्मा एनडीसी अमित विक्रम बेनामी खेल शिक्षक सुनील ठाकुर संतोष शर्मा प्रवीण कुमार ठाकुर वसी अख्तर जीतेश कुमार राकेश रौशन ऋषितोश झा मिनाक्षी कुमारी आभा कनक रिंकू कुमारी आदि उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More