BIG BRAKING CHAIBASA दुर्गा पूजा को देखते हुए चाईबासा पूलिस का मंडल कारा में पड़ा छापा, कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं हुई बरामद

146
AD POST

lचाईबासा।दुर्गा पूजा को देखते हुए जहां जिलें में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई चाईबासा पुलिस द्वारा वहीं सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली ऐतिहात के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राज कमल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के संयुक्त आदेशानुसार बुधवार को अहले सुबह सुबह चाईबासा सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री बराईक एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे मंडल कारा चाईबासा के सभी बंदी वार्ड़ों की सघन तलाशी की गयी है। जिसमें 12 पुरुष वार्ड, 01 महिला वार्ड, 03 quarantine वार्ड की एक साथ अलग-अलग टीम बनाकर तलाशी की गयी है। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री बरामद नही हुई है।ज्ञांत हो की चाईबासा मंडल कारा में कई नामचिन नक्सली तथा बड़े अपराधी बंद है और इसी दुर्गा पूजा के पहले नक्सलियों द्वारा जेल ब्रेक की घटना का साजिश राची गई थी लेकिन चाईबासा पुलिस की कड़ी निगाहें के कारण नक्सलियों के मनसुबों पर पानी फिर गया था।इन्ही सभी मामलों को देखते हुए विशेष चौकसी बरती गई है जिला प्रशाषन व पुलिस प्रबंधन के द्वारा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More