UP बाराबंकी में बड़ा हादसा, बिहार जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत

118
AD POST

UP के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशें सड़कों पर बिखर गईं. इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ है. बताया जा रहा है कि बस हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही थी. बस में मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे.
बस में लगभग 140 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 की मौके पर ही मौत हो गई. घायल ने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे.
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने सीएम योगी से बात की है और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. सीएम योगी ने भी दुख जाहिर किया है और बाराबंकी के डीएम और एसपी को हादसे के शिकार लोगों को बेहतर इलाज और उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं.
हादसे पर क्या बोले अफसर?
बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बस का एक्सल टूटने की वजह से यह थाना रामसनेहीघाट के ढाबे के पास खड़ी हुई थी. तभी रात में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.

AD POST

सभी का बाराबंकी और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. ये सभी हरियाणा से बिहार जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, मारे गए मजदूर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से थे.
घटनास्थल पर ADG एसएन साबत और एसपी यमुना प्रसाद पहुंच चुके हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ लाशें गाड़ी के नीचे दबे होने की आशंका है. जेसीबी के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है.
सड़क हादसे में हुई मौतों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम की ओर से जिला प्रशासन को घायलों के मुफ्त इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More