शराबबंदी कराने पहुंची कांग्रेस नेत्रियों के शराब कारोबारियों ने फाड़े कपड़े

जमशेदपुर : भुईयांडीह में एक दबंग कांग्रेसी नेता की सरपरस्ती में हर तरह का अवैध कारोबार चल रहा है। मुर्गापाड़ा की आड़ में जहां खुलेआम हब्बा-डब्बा नामक जुआ चलाया जाता है वहीं इनकी सरपरस्ती में ही छायानगर में देशी और विदेशी अवैध शराब का कारोबार फल-फुल रहा है। इस दबंग कांग्रेसी नेता को अपने ईलाके में चलनेवाले सारे काले धंधों की जानकारी है लेकिन वे मूकदर्शक बने हुए हैं और प्रशासन भी इनकी सरपरस्ती के कारण ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई कर आग में हाथ नहीं डालना चाहता। आज ही छायानगर में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने पहुंची कांग्रेस नेत्री पूजा सिंह और उनके साथ मौजूद एक अन्य महिला को शराब का अवैध कारोबार करनेवाली महिलाओं ने मिलकर न सिर्फ बुरी तरह से पीट दिया बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
क्या है मामला
कांग्रेस नेत्री पूजा सिंह कई दिनों से शराबबंदी का अभियान चला रही हैं। इस अभियान को कांग्रेसी नेता बलदेव सिंह का समर्थन हासिल है। आज इसी अभियान के क्रम में वे छायानगर बस्ती महिला कांग्रेसियों के साथ पहुंची। वहां उन्हें पता चला कि दीपाली दास और उसके पति योगेन्द्र वर्मा बस्ती में अवैध देशी और विदेशी शराब का कारोबार करते हैं। इसकी सूचना मिलने पर पूजा सिंह अपने साथ एक और कांग्रेस नेत्री को लेकर दीपाली दास के घर में प्रवेश कर गयीं। घर के पहले कमरे में उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। वहीं किसी ने उन्हें बताया कि ऊपर के कमरे में अवैध शराब रखी गयी है। पूजा सिंह और और एक अन्य कांग्रेसी महिला ऊपर के कमरे में पहुंच गयीं जहां शराब की काफी बोतलें रखी हुई थीं। उन्होंने फ्रिज भी खोलकर देखा तो उसमें बीयर की काफी बोतलें रखी हुई थीं। इस बीच इनके साथ वहां मौजूद महिलाओं ने बकझक शुरू कर दी। देखते ही देखते इन महिलाएं पूजा सिंह के बाल पकड़ कर उन्हें मारने लगी। इसके लिए उन्होंने डंडे का भी इस्तेमाल किया। महिलाएं यहीं नहीं रूकीं बल्कि घटना की सूचना पुलिस को मिलने तक इन महिलाओं ने उनके ऊपरी वस्त्र तक फाड़ दिए। इस क्रम में उन्हें बचाने के चक्कर में उनके साथ आयी कांग्रेसी महिला की भी यही दुर्गति हुई।
पुलिस और पत्रकारों पर हुआ पथराव
घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस और पत्रकारों पर बस्तीवासियों ने पथराव शुरू कर दिया। इस क्रम में कुछ पत्रकारों और पुलिसकर्मियों को भी चोटिल होना पड़ा। पुलिसबल जबतक सक्रिय होता, पूर्वमंत्री दुलाल भुईयां अपने भाई बलदेव भुईयां, निमाई, महिला नेत्री झरना पाल आदि के साथ पहुंचे तथा कुछ अवैध शराब की बरामदगी कर उन्होंने पुलिसबल को चलता कर दिया।
मैंने लोगों को बसाया रहने के लिए : दुलाल
इस संबंध में पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने कहा कि उन्होंने ही इन लोगों को रहने के लिए फ्री में बसाया है। उन्होंने कहा कि इस बस्ती में पुलिस और पत्रकारों पर हुए पथराव की वे निंदा करते हैं। उन्होंने कभी इनलोगों से नहीं कहा कि पुलिस और पत्रकारों पर पथराव किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां लोगों को शांति के साथ रहने के लिए बसाया था किसी प्रकार की अशांति फैलाने के लिए नहीं। पत्रकारों द्वारा मारपीट करने और कैमरा तोड़े जाने की शिकायत किए जाने पर श्री भुईयां ने कहा कि वे योगेन्द्र वर्मा के बैंक खाते से जिन पत्रकारों के कैमरे टूटे हैं उन्हें रूपया दिलाने का काम करेंगे।
अपराधियों की शिनाख्त हो गयी है : थाना प्रभारी
इस बबाल को शांत करने के लिए साकची और सीतारामडेरा की पुलिस पहुंची हुई थी। घटनास्थल सीतारामडेरा होने के कारण कुछ पत्रकारों ने थाना प्रभारी से अपने साथ हुए दुव्र्यवहार और कैमरा तोड़े जाने की शिकायत की। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वे अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराएं। अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है। कार्रवाई जरूर होगी।
परंपरा के नाम पर खुलेआम चलता है जुआ
भुईयांडीह में परंपरा के नाम पर सप्ताह के तीन – चार दिन हब्बा – डब्बा नाम का जुआ खेलाया जाता है। नाम लिया जाता है कि मुर्गा लड़ाई झारखंड की संस्कृति है। इसे रोका नहीं जा सकता। आज तक किसी अधिकारी ने पहले झामुमो में रहे तथा अब कांग्रेसी बन गए उक्त दबंग नेता से यह पूछने की हिम्मत नहीं की कि हब्बा-डब्बा नामक जुआ कैसे झारखंड की संस्कृति में शामिल है। इस क्षेत्र में इस दबंग कांग्रेसी नेता का इतना प्रभाव है कि कोई भी सरकारी अधिकारी या पुलिस अधिकारी इस क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास नहीं करता। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री रघुवर दास का चुनाव क्षेत्र भी है लेकिन उन्होंने भी आज तक वर्षों से चल रहे इस अवैध धंधे पर रोक लगाने का प्रयास नहीं किया।
महिला नेत्रियों के साथ हुए दुव्र्यहार का प्रतिशोध लेंगे : बलदेव सिंह
महिला कांग्रेस के इस अभियान का खुलकर समर्थन कर रहे कांग्रेसी नेता बलदेव सिंह ने कहा कि आज शराबमाफियों द्वारा कांग्रेस नेत्रियों के साथ जो दुव्र्यवहार किया गया है हम उसका प्रतिशोध लेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में शराबबंदी का अभियान मैंने राष्ट्रीय झंडे को लेकर शुरू किया है। इस अभियान को हम हर हाल में सफल करेंगे। विरोधी हमारे दल का हो या किसी और दल का, हम उसका डटकर सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध कारोबार बिना पुलिस और राजनीतिक संरक्षण के नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि मैं अभी शहर में नहीं हूं, शहर पहुंचकर मामले की जानकारी लूंगा और जिस किसी ने भी इस प्रकार की हरकत की है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।