भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा चुनाव 2019 व विधानसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा। चार लोकसभा बरहमपुर, कोरापुट, कालाहाण्डी एवं नवरंगपुर के साथ इसके अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो जाएगा।चार लोकसभा सीट के लिए 28 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। उसी तरह से 28 विधानसभा सीट के लिए 191 उम्मीदवार चुनाव में प्रतिद्वंदिता कर रहे हैं। पहले चरण में कुल 60 लाख 3 हजार 707 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 29 लाख 72 हजार 925 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 30 लाख 30 हजार 222 महिला मतदाता हैं। चुनाव संचालन के लिए कुल 47 हजार 805 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।चुनाव के लिए नक्सल प्रवण जिलों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। 2375 अति संवेदनशील बूथ की पहचान की गई है। सशस्त्र पुलिस बल के साथ केंद्रीय सुरक्षा वाहिनी के जवानों को इन बूथों पर तैनात किया जाएगा। सभी बूथों में सीसीटीवी सर्वेइलान्स में रखा जाने के साथ वेब कास्टिंग की जाएगी। माइक्रो आब्जर्बर मतदान की जांच करेंगे।
