*चक्रधरपुर होकर आज गुजरेगा तेजस राजधानी ,टाटा वालों को तेजस के लिए करना होगा इंतजार ,जानिए वजह*

रेल खबर .
बीते 14 अगस्त को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने भुवनेश्वर स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस के नए तेजस रैक की हरी झंडी दिखाकर विधिवत शुरूआत की थी .लेकिन उस दिन वह ट्रेन स्पेशल बन कर शुरु हुई थी.वहीं पूर्व तट रेलवे ने विधिवत रूप से 19 अगस्त से इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है. फिलहाल यह तेजस रैक की सुविधा संबलपुर-राउरकेला – चक्रधरपुर-अनारा होकर चलने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में शुरू की गई है. वहीं टाटा और आद्रा होकर चलने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का एलएचबी रैक पर से ही संचालन होगा.
*चक्रधरपुर -राउरकेला होकर गुजरेगा तेजस राजधानी एक्सप्रेस*
, भुवनेश्वर राजधानी गाङी संख्या 20817 सप्ताह में एक दिन हर शनिवार को संबलपुर-राउरकेला -चक्रधरपुर-अनारा- नेता जी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) होकर नई दिल्ली जाती है.वहीं नई दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस हर रविवार को गाडी संख्या 120818 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) ,अनारा ,चक्रधरपुर राउलकेला- संबलपुर होकर भुवनेश्वर जाती है. फिलहाल इसी राजधानी एक्सप्रेस में तेजस का रैक उपयोग किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े : –Indian Railways IRCTC:टाटा- वाराणसी वाया रांची चल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन करा रहा सर्वे
भुवनेश्वर राजधानी का परिचालन तीन मार्ग से होता है
मालूम हो कि भुवनेश्वर से नई दिल्ली आने जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर से प्रतिदिन प्रस्थान करती है.भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन हिजली- टाटा-मुरी-बोकारो -गोमो होकर ,दो दिन हिजली – आद्रा होकर और एक दिन संबलपुर- राउरकेला- चक्रधरपुर होकर नई दिल्ली आना- जाना करती है.लेकिन फिलहाल तेजस रैक का उपयोग संबलपुर -राउरकेला- चक्रधरपुर होकर जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में किया जा रहा है. पूर्व तट रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस के रैक आने के बाद वाया आद्रा और वाया टाटा होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस से एलएचबी रैक को हटा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway:एक माह के अंदर टाटा; थावे/कटिहार और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का आदित्यपुर में ठहराव पर रेलवे ले निर्णय नहीं तो होगा अंदोलन
पांच प्रतिशत अधिक होगा किराया
रेलवे सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस रैक के साथ चलने वाली इस ट्रेन का किराया एलएचबी रैक वाली राजधानी एक्सप्रेस से पांच प्रतिशत अधिक होगा. इस ट्रेन के लिए पहले टिकट ले चुके यात्रियों से उनसे बाकी पैसे ट्रेन में टी टी के द्वारा लिए जाएंगे.