INDIAN RAILWEY IRCTC : रेल यात्रियों को राहत भुवनेश्वर राजधानी , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित30जोड़ी ट्रेनों में बहाल की गई यह सुविधा,
रेल समाचार।
टाटानगर रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि टाटानगर होकर गुजरने वाली ,भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस में बेडरोल और लिनेन की सुविधा बहाल कर दी गई है। यह सभी ट्रेंन पूर्व तट रेलवे के अधिन चलती हैं। इसके साथ ही पूर्व तट रेलवे ने इसके अतिरीक्त 27 जोड़ी ट्रेनों में यह सेवा बहाल कर दी गई है।इसको लेकर पूर्व तट रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।
अधिसुचना के मुताबिक पूर्व तट रेलवे अपने अधिन चलने वाली 30 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा शुरु कर दी हैं। जिनमें06 जोड़े प्रतिदीन चलने वाली ,15 साप्ताहिक,दो साप्ताह में दो दिन चलने वाली, सप्ताह में तीन दिन चलनें वाली दो जोड़ी ट्रेंन.और सप्ताह में 04 दिन और 05 दिन चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेंन शामिल हैं।जिनमें भूवनेश्वर से7 जोड़ी नियमित,पूरी से10 जोड़ी, संबलपुर से 4 जोड़ी और विशाखापत्तनम से 09 जोड़ी ट्रेनें अब लिनन और बेडरोल सेवा में शामिल हो गई हैं।
इन ट्रेनों में शुरु किया गया लिनेन की सुविधा
भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-तिरुपति और भुवनेश्वर-पांडिचेरी एक्सप्रेस शामिल हैं। पुरी से पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस , नंदनकानन एक्सप्रेस , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , उत्कल एक्सप्रेस , पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस , पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस , पुरी-ओखा एक्सप्रेस और पुरी-जय नगर एक्सप्रेस हैं। संबलपुर से संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस , संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस , संबलपुर-नांदेड़ एक्सप्रेस और संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस हैं। इसी तरह विशाखापत्तनम से, विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस , विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-चेन्नई एक्सप्रेस , विशाखापत्तनम-टाटा एक्सप्रेस , समता एक्सप्रेस , विशाखापत्तनम-कोल्लम एक्सप्रेस , एपी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब बेडरोल / लिनन सेवाएं प्रदान की गई हैं।
सबसे पहले दुर्ग –पुरी –दुर्ग में सेवा हुई थी बहाल
पूर्व तट रेलवे के अधीन 67 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता है।जिनमे अभी तक 31 जोड़ी ट्रेनों में यह सेवा बहाल कर दिया गया है। पूर्व तट रेलवे ने रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद सबसे पहले पूरी –दुर्ग –पुरी एक्सप्रेस 21 मार्च से बेडरोल लिनेन सेवा की बहाल की थी।उसके बाद अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक 30 जोड़ी ट्रेनों में यह सेवा बहाल की है।जल्द ही बाकी बचे ट्रेनों में यह सेवा बहाल कर दी जाएगी।
Comments are closed.