संवाददाता
जमशेदपुरः सोमवार को पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों पर विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर भी विश्व हिन्दू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में हो रहे विहिप कार्यकर्ताओं पर मनमाने तरीके से मामला दर्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य सरकार से न्याय दिलाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे राज्य भर में किसी खास कौम के लोगों द्वारा अशांति फैलाने का काम किया जा रहा है. जिसका विरोध करने एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने के बदले प्रशासन उल्टा हिन्दूवादी संगठनों के लोगों पर ही मामला दर्ज करके उन्हें प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने राज्य की व्रर्तमान सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में हिन्दुओं एवं मंदिरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं एवं राज्य सरकार मौन धारण किए हुए है. बाद में कार्यकर्ताओं ने जिले के उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए जिले के हिन्दुओं एवं मंदिरों की रक्षा करने की मांग की. इस दौरान काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.