Bhojpuriya Cricket League 2022 : पहले राउंड की दूसरे दिन 4 विजेता एक को मिली वाक ओवर

0 297
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

भोजपुरिया क्रिकेट लीग (B_C_L) को दूसरे दिन 4 मैच हुआ जिसमें 4 टीमें जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश कर गई जबकि 4 टीमें बाहर हो गई,और एक टीम वाक ओवर के तहत अगले राउंड में प्रवेश कर गई इस तरह कुल 10 टीमें अगले राउंड में प्रवेश कर गई है कल से दूसरे राउंड का मैच शुरू होगा इसके लिए लाटरी हुई और कल के पहले राउंड के दो मैच के बाद दूसरे राउंड की मैच होगी,
दूसरे राउंड में प्रवेश करने वाली टीमो में मुख्य रूप से स्ट्राइकर 11, हिन्दू वारियर्स,रॉयल जे एस आर, और आर आर 11 है तो वाक ओवर से ब्लू कैप ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया तो बाहर होने वाली टीमो में मुख्य रूप से एन सी पी एस , मार्बल 11,टीम 85 और मेरिन ड्राइव बाहर हो गई,जबकि ईस्ट 11 ने टूर्नामेंट से पहले ही सामने वाली टीम को वाक ओवर दे बाहर हो गई ।
लॉटरी के तहत दूसरे राउंड के सभी मैच कल से शुरू होगा
आयोजन में मुख्य रूप से आज उमा शंकर सिंह,रघुबीर सिंह,आयुष सिंह,कुमारेश उपाध्याय,नितेश साही,ऋषव सिंह,सौरभ कुमार,हैप्पी सिंह,आशुतोष सिंह,समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:14