जमशेदपुर -भोजपुरीया क्रिकेट लीग की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन खेले गए चार रोमांचक मुकाबले

93
AD POST
जमशेदपुर।
गोलमुरी के केबल वेलफेयर क्रिकेट मैदान में रविवार को भोजपुरीया क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई। सामाजिक संस्था भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित उक्त क्रिकेट लीग का क्रिकेट कोच काजल दास, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, इंटक के राष्ट्रीय सचिव और श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय और समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया। उद्घटान के साथ ही पहले दिन कुल चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। जेपी इलेवन और आर्मी फाइटर्स के बीच हुए लीग के पहले मुकाबले में आर्मी फाईटर की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज़ किया। पहले बैटिंग करते हुए जेपी इलेवन की टीम ने गौतम कुमार के 58 रनों के बदौलत आठ ओवरों में चार विकेट खोकर 117 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए कर आर्मी फाईटर्स की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज़ किया। लीग के दूसरे मैच में जमशेदपुर मीडिया इलेवन और रितिका इलेवन की टीमों का भिड़ंत हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम ने आठ ओवरों में तीन विकेट खोकर 63 रन बनाया। मीडिया इलेवन की ओर से प्रसन्नजीत ने बीस गेंदों पर चार मौके और तीन छक्कों की मदद से सबसे अधिक 44 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रितिका इलेवन की टीम ने मात्र चार ओवरों में ही जीत दस विकटों की बड़ी जीत हासिल कर ली। इसमें रितिका इलेवन के सुभाष ने 17 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी खेली। तीसरा मुक़ाबला राही इलेवन और पंचवटी इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने वाली पंचवटी ने आठ ओवरों में नौ विकेट खोकर 46 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राही इलेवन की टीम ने चार ओवरों में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। लीग के पहले दिन का अंतिम मैच सिदगोड़ा यूथ संघ और शील्ड इलेवन के बीच खेली गयी। टॉस जीतकर सिदगोड़ा की टीम ने शील्ड इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। शील्ड इलेवन की टीम ने धीरज और रौनक की ताबड़तोड़ पारियों के बदौलत आठ ओवरों में 164 रनों के विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। धीरज ने बीस गेंदों पर नौ छक्कों और दो चौके जड़कर 67 रन बनाए तथा रौनक ने बारह गेंदों पर छह छक्के की मदद से 39 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिदगोड़ा यूथ संघ की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही। नियमित अंतराल पर विकेट खोकर सिदगोड़ा की टीम आठ ओवरों में मात्र 63 रन ही हासिल कर सकी। शील्ड इलेवन ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज़ किया। सिदगोड़ा की ओर से गेंदबाज गोलू ने दो ओवरों के अपने स्पेल में सात रन देकर चार विकेट झटके। मैच के दौरान चाणक्य शाह और तनवीर अहसन ने बेहतरीन कमेंट्री से दर्शकों का मनोरंजन किया।
● सोमवार को होने वाले मुक़ाबले
– बजरंग वॉरियर्स बनाम सेवेन स्टार्स
AD POST
– शौर्य इलेवन बनाम धमाका इलेवन
– गोलमुरी बॉयज बनाम साईं सपोर्टिंग
– जेएससीसी बनाम मिश्टु एकादश
● आयोजन में इनका रहा सहयोग
भोजपुरीया क्रिकेट लीग के पहले दिन के आयोजन में अप्पू तिवारी, जयप्रकाश सिंह, रत्नेश सिंह, अंकित आनंद, धीरज गुप्ता, अजमल, राजू , ख़ुर्शीद, राहुल मित्रा, अजय बेहरा, मनोज श्रीवास्तव, सचिन, चितरंजन सिंह, भरत समेत अन्य का योगदान रहा। 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More