जमशेदपुर।
भारतीय जन मोर्चा, जमशेदपुर महानगर की एक बैठक जिला कार्यालय साकची में महानगर संयोजक रामनारायण शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। इस बैठक में लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर हो चूके अभिभावकों के ऊपर निजी विद्यालयों के द्वारा स्कूल फीस जमा करने के लिए दिए जा रहे दबाव को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस विषय में भारतीय जन मोर्चा के द्वारा जिला सह संयोजक, विधानसभा संयोजक, सह संयोजक एवं मंडल संयोजकों की अलग-अलग तीन चरणों में बैठक कर चर्चा किया गया।
इन बैठकों में कार्यकर्ताओं ने कई महत्वपूर्ण सूझाव दिया, जिसमें मुख्य रूप से टेल्को एवं जुस्को द्वारा संचालित विद्यालय एवं अन्य स्कूल प्रबंधन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान स्कूल फीस माफ हो, पुनः नामांकन फीस न लिया जाए, बिल्डिंग फंड मनमाना तरीका से न वसुलने तथा यूनिफाॅर्म और किताब, काॅपी खरीदने की छूट अभिभावकों अपने पसंद के दूकान से करने की छूट दिये जाने पर जोर दिया गया।
तीसरे चरण की बैठक में मंडल के संयोजक उपस्थित थे। इस बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए तथा उन्होने बैठक को संबांधित किया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के लिए यह विकट परिस्थिति है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अभिभावकों को स्कूल फीस से राहत देने के साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी कठिनाई न हो इसपर काम करना जरूरी है। इसके लिए सरकार के स्तर पर विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों के बीच सामंजस्य बैठाकर इसका हल निकालना होगा। श्री राय ने कहा कि भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता इस वक्त जनभावना के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिला उच्च स्तरीय समिति की रूपरेखा निर्धारित कर और ठोस पहल कर बेहतर विकल्प के लिए आंदोलन पर विचार करे।
बैठक में मुख्य रूप से कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्या, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ब्यूटी तिवारी, वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक रमेश कुंवर, कुलविन्दर सिंह पन्नु, हरेराम सिंह, विनोद यादव, रतन महतो, पूर्वी विधानसभा सह सयंोजक अजीत सिंह, बलदेव रजक, जयसंत सिंह भोमा, एम चन्द्रशेखर राव, विकास कुमार सिंह, वन्दना नामता, पश्चिम विधानसभा सह संयोजक मुन्ना सिंह, चुन्नू भूमिज, राकेश सिंह, संजीव मुखर्जी, बविन सिंह, सन्टी रजक, आर के दूबे, विजय नारायण सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, धनजी पाण्डेय, बीरेन्द्र सिंह, अरविंद महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.