कोलंबो।
भारत ने एक बार फिर एशिया कप का ताज अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए रोमांचक टी20 एशिया कप फाइनल 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने 2023 में वनडे प्रारूप का एशिया कप अपने नाम किया था और अब 2025 में टी20 प्रारूप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। कुलदीप यादव ने अपनी धारदार स्पिन का जलवा दिखाते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। उनके साथ अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी कसा हुआ गेंदबाजी आक्रमण किया। नतीजतन पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।
तिलक वर्मा बने हीरो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत उतनी मजबूत नहीं रही। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके जरूर दिए, लेकिन तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए नाबाद 69 रन की पारी खेली। उनकी यह पारी 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों से सजी थी।
जीत का चौका रिंकू सिंह से
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए कुछ रन चाहिए थे। इसी बीच रिंकू सिंह ने शानदार चौका जड़कर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी। जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई, भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल छा गया। मैदान पर मौजूद दर्शक भी खुशी से झूम उठे।
जश्न में डूबा ड्रेसिंग रूम
मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपनी खुशी को छिपा नहीं पाए और खिलाड़ियों के साथ जश्न में शामिल हो गए। वहीं, तिलक वर्मा ने बल्ला लहराकर अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाया। दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाड़ी निराश और मायूस नज़र आए।
भारत की यह जीत न केवल एशिया कप ट्रॉफी के लिहाज से अहम है, बल्कि आने वाले टी20 विश्वकप 2026 से पहले टीम इंडिया का मनोबल भी ऊँचा करेगी।

