जमशेदपुर।
भारतीय जन मोर्चा के महिला मोर्चा की संयोजक ब्युटी तिवारी के बारे एक विडियो कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर आया था । जिसमें एक महिला सिटी एसपी कार्यालय के सामने यह कह रहीं थीं की उनकेे एक निजी कार्य को करने के लिए ब्युटी तिवारी ने पैसे की मांग की है । जिसके बाद मुझे फोन के माध्यम से मेरे शुभचिंतक के द्वारा इसकी सुचना मिली और मैंने साईबर थाना में शिकायत दर्ज कराया और अपने स्तर पर जांच की कोशिश करने लगी जिसके बाद वह महिला से मुलाकात हुई जिसने मुझे बताया गया कि वह बातें साजिश के तहत कोई दूसरी महिला ब्युटी तिवारी बनकर बार बार फोन कर रही थी । जिसके बाद एक पुरुष के द्वारा मुझसे वह विडियो बनाया गया और माफ़ी मांगते हुए महिला ने एक विडियो जारी की । लेकिन इस मामले में कुछ फेंक आईडी के द्वारा यह साजिश को अंजाम दिया गया है जिसपर मैंने कारवाई की मांग की थी लेकिन अब तक कारवाई नहीं हुई । जिसे लेकर आज साईबर थाना में मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की ।
Comments are closed.