गोवा, 19 अप्रैल। बेंगलुरू एफसी ने यहां जारी रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) में मंगलवार को एफसी गोवा को 2-1 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में जमशेदपुर एफसी ने चेन्नइयन को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया।
बेंगलुरू के लिए बेके ओराम ने 11वें और राहुल राजू ने 87वें मिनट में गोल किया। बेंगलुरू ने बेके के गोल की मदद से 1-0 की लीड ले रखी थी लेकिन छह मिनट बाद ही ब्रीसन फर्नांडीस ने गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया था। हालांकि मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले राहुल के गोल ने बेंगलुरू को तीन अंक दिला दिए।
उधर, दूसरे मैच में एक गोल से पिछड़ रहे होने के बावजूद चेन्नइयन ने एक समय 2-1 की लीड ले ली लेकिन 95वें मिनट में गोल करते हुए जमशेदपुर ने चेन्नइयन को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
चेन्नइयन के लिए जोसेफ लालवेनहीमा ने 51वें और सुहैल पाशा ने 88वें मिनट में गोल किए जबकि सोरोखैबाम एन. ने 45वें मिनट में गोल करते हुए स्टील नगरी की इस टीम को आगे किया था। जमशेदपुर की टीम के लिए हालांकि स्थानापन्न लालरुआतमाविया ने इंजुरी टाइम में हेडर के जरिए गोल कर चेन्नइयन की पार्टी खराब कर दी।
पहले मैच में बेंगलुरू ने फ्रंट फुट पर शुरुआत की और कुछ अच्छे मौके बनाए। ओराम ने 11वें मिनट में मिले मौके को भुनाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया लेकिन बेंगलुरू की यह खुशी अधिक देर तक नहीं टिक सकी क्योंकि ब्रिस्टन ने अमय मोराजकर को छकाते हुए अपनी टीम के लिए बेहतरीन गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।
गोवा के लिए जोवाल डियास ने एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 था और इसके बाद जोवाल के शानदार खेल की बदौलत गोवा ने दबाव बनाने की कोशिश की। इस दौरान जोवाल ने गोल करने के दो मौका गंवाए।
अगर चेन्नइयन और जमशेदपुर के मैच की बात करें तो दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई क्योंकि मैच का पहला गोल ही 45वें मिनट में हुआ। यह गोल जमशेदपुर के नाम रहा। दूसरे हाफ में चेन्नइयन ने बेहतर खेल दिखाया और दो गोल करते हुए 2-1 की लीड ले ली। ऐसा लग रहा था कि चेन्नइयन को पहली जीत मिल ही जाएगी लेकिन होना कुछ और ही था। इंजुरी टाइम में गोल कर जमशेदपुर ने उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
Comments are closed.