JAMSHEDPUR -वसुंधरा परियोजना के तहत रोटरी क्लब लगायेगा 12 लाख पौधे
पोटका प्रखंड के पिछली पंचायत गांव से पौधे रोपने का शुभारंभ
जमशेदपुर। वसुंधरा परियोजना के तहत जमशेदपुर पश्चिम रोटरी क्लब द्धारा 12 लाख पौधे लगाने का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार 5 जुलाई को पोटका प्रखंड के कुददा के पास पिछली पंचायत गांव में 1.5 लाख पौधे रोपने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रोटरी जिला 3250 के जिलाध्यक्ष प्रतिम बनर्जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्वेता चंद, महेश खत्री, राजेश कुमार और नीता अग्रवाल समेत बिहार और झारखंड के सभी रोटरी क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे। ग्राम प्रधान जितेन सरदार की उपस्थिति में रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के सभी रोटरी संचालकों द्वारा पौधारोपण किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रतिम बनर्जी ने कहा कि रोटरी क्लब का यह प्रयास न केवल इस क्षेत्र में हरियाली प्रदान करेगा बल्कि दुनिया भर में रोटरी के लक्ष्य प्रदान करने वाले वनरोपण और ऑक्सीजन को फिर से आकार देगा। यह परियोजना एक समावेशी परियोजना हैं, जहां ग्राम प्रधानों और उनकी टीमों द्वारा इन पौधों की स्थिरता का आश्वासन दिया गया है। श्वेता चंद ने कहा कि इस वसुंधरा परियोजना के तहत चाईबासा में 1.5 लाख और पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत में 1.5 लाख समेत झारखंड के कई अन्य हिस्सों में भी पौधे लगाने की योजना है। मुंबई की एक गैर सरकारी संगठन ग्रोट्री डॉट कॉम ने इस कार्यक्रम में एक भागीदार के रूप में पौधे और श्रम का पूरा सहयोग प्रदान किया।
Comments are closed.