JAMSHEDPUR TODAY NEWS — बैंक स्थानिय भाषा में पंपलेट और पुस्तिकाओ का प्रकाशन करे – सांसद विधुत वरण महतों

1,116

JAMSHEDPUR

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज साकची स्थित टैगोर सोसायटी के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के द्वारा आयोजित ऋण मेले में का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर लाभुकों के बीच में ऋण वितरण किया गया।इससे पूर्व सांसद श्री महतो ने पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लाभार्थियों एवं बैंकरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हम सबों के समक्ष रखा है।उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के सहयोग से उनके जो उचित लाभार्थी हैं उन तक भारत सरकार की सभी योजनाएं ससमय पहुंचे यह आज की जरूरत है। उन्होंने अपने संबोधन में कोरोना काल में जिला प्रशासन एवं बैंकरों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही कठिन समय से हम लोगों ने सूझबूझ से इस जिला को बाहर निकाला है। उन्होंने कहा की स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्व निधि योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी सहित विभिन्न प्रकार की योजनाएं का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए ।उन्होंने बैंकों को आह्वान किया की सारी योजनाओं का उचित प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी मिल सके। उन्होंने बैंकों को यह भी सुझाव दिया की स्थानीय भाषा में भी उनके पंपलेट एवं पुस्तिकाओं का प्रकाशन होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह का आयोजन जमशेदपुर में किया जा रहा है उसी तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में यथा घाटशिला, बहरागोड़ा,पटमदा, डुमरिया, पोटका और सुदूर गुड़ाबांधा क्षेत्रों में भी किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आज का यह कार्यक्रम वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में एवं उनके निर्देशों के अनुसार इस ऋण मेला का आयोजन किया गया था ।
आज के इस (Credit Outreach programme) ऋण मेला में सांसद श्री महतो ने कहा कि झारखंड राज्य कृषि माफी योजना के तहत कुल 56000 किसानों को ऋण माफ किए जाने का लक्ष्य है इसे इस वर्ष के अंत तक हासिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इसके लिए किस जिले में 121000 किसान को पंजीकृत किया गया है और इसमें से तकरीबन 80000 किसानों को केसीसी निर्गत किया जा चुका है। साथ ही साथ उनके बीच में 326 करोड रुपए की राशि वितरित की गई है। पीएम स्वनिधि के तहत जिले में अब तक 4500 फुटपाथ विक्रेताओं को प्रथम चरण में 45 करोड़ का ऋण दिया गया है।द्वितीय चरण में उन्हें ₹20000 तक का ऋण देने की शुरुआत की गई है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 12755 महिला स्वयं सहायता समूह को अब तक 156 करोड़ों की राशि भी वितरित की गई है । इसके अतिरिक्त उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर किया कि अगस्त 2021 तक पूरे जिला का शत-प्रतिशत डिजिट डिजिटलीकरण हो चुका है।
आज के इस ऋण मेले में कुल 1750 खाताधारकों का आवेदन प्राप्त हुआ था जिसकी आवेदित ऋण राशि 115.52करोड़ की थी इनमें से 943 खाताधारकों का ₹51.31 करोड़ का ऋण स्वीकृत हुआ ।इसमें से आज 707 खाताधारकों के बीच में ₹30.65 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त सूरज कुमार,विकास आयुक्त परमेश्वर भगत , जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर सतीश कुमार,एजीएम जी पी मिश्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर संजय कुमार झा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर एके सिंह के अलावा ग्रामीण बैंक एवं केनरा बैंक के रीजनल मैनेजर भी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More