गम्हरिया
—–
औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो डेनिश टूल रूम में एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों के लिए चल रहे दो दिवसीय लोन मेला के अंतिम दिन आधा दर्जन से अधिक बैंको ने भाग लिया। इस दौरान बैंक प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार के ऋणों से संबंधित जानकारियाँ दी गई। इस मौके पर उपस्थित आईडीटीआर के उप महाप्रबंधक आशुतोष कुमार ने उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ लेने की अपील किया। उन्होंने अजा व अजजा वर्ग के लोगों को इसमें आगे आने को कहा। इस मौके पर आईडीटीआर के महाप्रबंधक आनंद दयाल ने बताया की एक सौ दिवस एक्शन प्लान के तहत 59 मिनट्स पीएसबी लोन के अतिरिक्त एमएसएमई को और सशक्त बनाने के लिए सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश भर में हब एण्ड स्पॉक मॉडल पर काफी संख्या में नए टूल रूम निर्माण की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, टेडिशनल इंडस्ट्रीज, निर्यात पर छूट संबंधी अन्य जानकारियां दी। कार्यक्रम में उपस्थित एमएसएमई डीआई रांची के निदेशक पीके गुप्ता ने उद्यमियों को उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से बताया। उन्होंने बताया कि पांच सौ करोड से ज्यादा टर्न ओवर वाले उद्योगों को टीआरईडीएस ;केन्द्र पर आना होगा। इतना ही नहीं सेंटल पब्लिक सेक्टर को खरीददारी का 25 फीसदी माईक्रो स्मॉल इंडस्टी से खरीदना होगा तथा इसका तीन फीसदी महिला उद्यमी से खरीदना होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने खरददारी जेम ;ळमडद्ध पोर्टल से करने के बारे में भी बताया। एनएसआईसी के अधिकारी बीके मित्रा ने भी कार्पोरेशन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया पूर्वी सिंहभूम के एलडीएम फाल्गुनी रॉय, आईडीबीआई,बैक ऑफ बडौदा, केनरा बैक, यूको बैंक, पीएनबी बैंक, एसबीआई समेत अन्य बैंको के अधिकारी, कर्मचारी एवं काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
Comments are closed.