जमशेदपुर -बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना परिसर और बैंकों में #TeamKunal के सदस्य द्वारा मास्क का वितरण किया गया
जमशेदपुर।
कोरोना जैसे भयंकर महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भगवान को इंसान रूप में इस धरती पर पुलिस एवं डॉक्टर के किरदार में देख रहे हैं। हम सभी नागरिकों का भी हक बनता है भगवान की सेवा करें। भगवान तो वैसे कोई आज तक देखे नहीं मगर आज इस संकट की घड़ी में हमलोग को इंसान के रूप में भगवान के इतने करीब है तो क्यों न इनकी सेवा करें। जो दिन रात चाहे धूप हो या बरसात अपने घर परिवार छोड़ हर एक नागरिकों का खयाल रख रहे ताकि कोरोना जैसे इस भयंकर वीमारी से सभी को बचा सकें।
मास्क वितरण में पूर्णेन्दु पात्र, अभिजीत दास, जयदीप आईच,अनिमेश साहू,स्वपन साहू,शिव कुमार, उपस्थित थे।
Comments are closed.