जमशेदपुर।बहरागोड़ा के ईचड़ाशोल स्थित भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के आवास पर 28 फरवरी को बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह अनुष्ठान आयोजित करने को लेकर एक बैठक किया गया। इस बैठक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, कहा कि इस बार 20 कन्याओं की विवाह कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह अनुष्ठान इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में बहरागोड़ा के तमाम लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।
इस बैठक में अर्धेन्दु प्रहराज, बापी दे, मनोज गिरि, बाप्तु साव, राजकुमार कर, चंडी चरण साव, सुदीप पटनायक, बिभाष दास, रघुनाथ दास, लालबाबू साव, मिठू साव, देवाशीष दास, प्रबीर भोल, नवनीधर प्रधान, ज्योशनामयी बेरा, क्षितिज मुंडा, आशीष गिरि, कुमार गौरव पुष्टि आदि भारी संख्या में कार्यकार्ता एवं जिनका विवाह होना है वे वर-बधु भी उपस्थित थे।
Comments are closed.