JAMSHEDPUR
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,IPS डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी और संजय नगर को जुगसलाई नगर परिषद में शामिल करने के लिए निवेदन किया है.
पत्र में डॉ अजय ने लिखा है कि 47 जुगसलाई (अ.ज), विधानसभा क्षेत्र, संजय नगर और ट्रैफिक कॉलोनी, किस पंचायत के अंतर्गत आता है, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस भ्रम के कारण, संजय नगर और ट्रैफिक कॉलोनी के निवासियों को अपने आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी दस्तावेज़ बनवाने में बहुत कठिनाई होती है, और जिसके कारण उन्हें बार बार जमशेदपुर प्रखंड गोलमुरी सह जुगसलाई नगर पालिका का चक्कर लगाना पड़ता है, फिर भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिलती।
अत: उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पूर्वी सिंहभूम जुगसलाई के संजय नगर और ट्रैफिक कॉलोनी को जुगसलाई नगर परिषद में शामिल किया जाए, ताकि संजय नगर और बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग प्रभावी ढंग से कर सकें और उन्हें नगर परिषद से सभी आवश्यक सहायता प्राप्त हो सके।
Comments are closed.