Baalveer is NO MORE! ,नहीं रहा बालवीर!

229

 

इसमें कोई शक नहीं कि सोनी सब का शो ‘बालवीर रिटर्न्स ’ दर्शकों के बीच काफी मशहूर है। इस शो ने अपनी रोमांचक और दिलचस्पन कहानी से उनके होश उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब इस शो में हैरान कर देने वाला और दुखद मोड़ आने वाला है। दरअसल हमारा प्याोरा सुपरहीरो बालवीर (देव जोशी) एक भयंकर युद्ध लड़ रहा होता है, जिसकी वजह से वह मौत के मुंह में पहुंच जाता है।

चार दुर्लभ कुंजियों की खतरनाक खोज के बाद, तिमनासा और बालवीर दोनों ही आखिरी तक पहुंच जाते हैं। दुनिया को तिमनासा से बचाने के लिये बालवीर उस चाबी को लेने की कोशिश करता है लेकिन वह हार जाता है। आखिरी चाबी पाकर तिमनासा बेहद शक्तिशाली हो जाती है। उसके शैतानी कारनामों से दुनिया को बचाने के लिये बालवीर और तिमनासा के बीच एक भयंकर युद्ध होता है जिसकी वजह से यह दुखद घटना होती है।

इस शो के दर्शक इस दुखद पल को देखेंगे जब बालवीर और उसकी कट्टर दुश्म न भयरानी तिमनासा (पवित्रा पुनिया) के बीच एक रोमांचक युद्ध का सीक्वेंुस होता है। इसके परिणामस्व रूप बालवीर का अंत हो जाता है।

आखिर बालवीर की मौत के बाद आगे क्या होगा?

बालवीर की भूमिका निभा रहे, देव जोशी कहते हैं, “यह बड़ा ही भावुक पल है और बड़े ही भारी मन से हमें बालवीर के किरदार को अलविदा कहना होगा। तिमनासा और बालवीर के बीच का यह निर्णायक युद्ध दर्शकों को बांधे रखेगा। जब मैं उस सीन को परफॉर्म कर रहा था, वह बड़ा ही मुश्किल था क्योंणकि मैं इस किरदार को बचपन से ही निभाता आ रहा हूं। मैं इस मौके पर अपने दर्शकों के प्याबर और सपोर्ट के लिये उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मुझे मालूम है कि इस दर्दनाक सीक्वेंशस को देखना दर्शकों के लिये दिल तोड़ने वाला होगा।”

देखते रहिये, ‘बालवीर रिटर्न्सह’, सिर्फ सोनी सब पर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More