जमशेदपुर -आजाद नगर चोरी के मामले का उद्भेदन तीन गिरफ्तार, 5 लाख के जेवरात, लैपटॉप, मोबाइल बरामद
जमशेदपुर।आजादनगर पुलिस ने सोमवार को जाकिर नगर रोड नंबर 10 निवासी हैदर इकबाल के घर में हुई चोरी के मामले का घटना के महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी गया करीब 10 लाख रुपए का माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर एसपी डॉक्टर तमिल एम वानन ने प्रेस को बताया रविवार को हैदर इकबाल अपने परिवार के साथ संबंधी के यहां गए हुए थे . घर में ताला बंद था .आज सुबह जब वापस लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है . घर के अंदर का सारा सामान तितर-बितर है .दोनों अलमारी का लॉक टूटा है. तलाशी लेने पर पता चला कि सारे गहने अलमारी के लॉकर से गायब हैं. गहनों की कीमत करीब 5 से ₹7 लाख रुुपये है. इसके अलावा लैपटॉप पांच पीस, बैंक का एटीएम कार्ड वगैरह भी चोरी कर लिया गया है . इस संबंध में पुलिस ने हैदर इकबाल के बयान पर एक मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर उसका अनुसंधान शुरू किया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटना के उदभेदन के लिए डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने मामले के उद्भेदन के लिए कार्रवाई शुरू की. दरअसल पुलिस को एक फायदा हुआ . हैदर इकबाल के घर से चोरी गए मोबाइल में एक मोबाइल को बंद नहीं किया गया था. तकनीकी विभाग ने मोबाइल का लोकेशन लेकर चोरों का पता लगा लिया और छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी कर ली. गिरफ्तार किया गया शेख अरमान जाकिर नगर आजाद नगर क्रॉस रोड नंबर 10 का रहने वाला है . जबकि समीर बावनगोड़ा नियर का करिमिया स्कूल के पास का है .जबकि एक लड़का नाबालिक है . उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बावनगोड़ा समीर के घर से सारे गहने बरामद कर लिए. बरामद किया गया पांच पीस लैपटॉप , एप्पल का टैब, उजला रंग का एक एम आई का एक मोबाइल, एक मोटो वॉच , कान का जेवर, सोना का झुमका दो जोड़ा, कान की बाली एक जोड़ा, हीरे की अंगूठी एक, चांदी का पायल, कान का टॉप्स, दो पीस लैपटॉप का बैग , 10 वी,11वीं 12वीं बीसीए और एमसीए का सर्टिफिकेट, पर्स जिसमें एटीएम कार्ड , बैंक ऑफ बड़ौदा , केनरा बैंक और बीवीओ का और सैमसंग का टैब बरामद किया है . गिरफ्तार किए गए तीनों को आज कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed.