इंडिया पोस्ट (डाक विभाग) ने आज देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंडियन पोस्टल ऑर्डर (ई-आईपीओ) की शुरूआत की। इससे पहले पिछले साल 22 मार्च 2013 को डाक विभाग ने दुनियाभर में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए ई-आईपीओ की सेवा शुरू की थी जिससे विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत कोई भी सूचना पाने के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिल सके। ई-आईपीओ एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल आरटीआई के शुल्क का इलेक्ट्रॉनिक इंडियन पोस्टल ऑर्डर खरीदकर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जाता है। यह सुविधा ई-पोस्ट ऑफिस…
Author: BJNN Desk
नागर विमानन राज्य मंत्री श्री के.सी. वेणूगोपाल ने आज लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोई भी हवाई अड्डा असुरक्षित नहीं है। एयरलाईन संचालकों के उपयोग के लिए वैमानिक सूचना प्रकाशन के माध्यम से हवाई अड्डों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रकाशित की जाती है। इसमें प्रयोग में लाए जाने वाले मानकों के अनुरूप न होने वाली स्थिति की भी जानकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि हवाई जहाज संचालकों द्वारा सुविधाओं की उपलब्धता और संचालन से संबन्धित उपायों में हवाई जहाजों के प्रकार के लिए उनकी उपयुक्तता के आकंलन…
पटना लड़कियों को साइकिल देकर वाहवाही लूटने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब उनका आत्मबल भी बढ़ाना चाहते हैं। इस कड़ी में बिहार में हाईस्कूल की छात्राओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। अगले साल से स्कूलों में अंडर-17 तक की छात्रओं का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा। गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित ‘तरंग’ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं। 1 राज्य भर से आईं 10,000 छात्रओं के कराटे प्रदर्शन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऐसे आयोजन जिला व प्रखंड स्तर पर कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जब गांव-गांव…
नई दिल्ली : आइपीएल-6 में फिक्सिंग के आरोपों में घिरे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी न्यूजीलैंड में मीडिया के सवालों से बचने के लिए दूसरे टेस्ट से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में ही नहीं आए। 1भारत दो टेस्टों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुका है और उसे दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से यहां खेलना है। वेलिंगटन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कप्तान को भारतीय और स्थानीय मीडिया से मुखातिब होना था लेकिन धौनी ने सवालों से बचने के लिए ओपनर शिखर धवन को संवाददाता सम्मेलन की अगुआई के लिए भेज दिया। टीम इंडिया के अधिकारियों ने मीडिया पर…
जमशेदपुर। जाने माने दन्त चिकित्सक डॉ. विनय कृष्ण के सहयोग से एबोट हेल्थकेयर कम्पनी द्वारा एक निशुल्क डेन्टल चेकअप कैम्प का आयोजन रेड क्रॉस भवन, साकची स्थित किया गया। जिसमें 40 लोगों के डेन्टल चेक-अप कर डॉ. विनय कृष्ण ने उन्हें दवा परामर्श किया, जो दवा एबोट हेल्थकेयर द्वारा निशुल्क प्रदान किया गया। ज्ञातब्य हो कि डॉ. विनय कृष्ण शहर के जाने-माने दन्त चिकित्सक एवं टाटा मेन हॉस्पीटल में दन्त विभागाध्यक्ष है तथा उनकी सेवा रेड क्रॉस भवन में भी उपलब्ध है।
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से कस्तूर बेन छगनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रायोजन में आज 332वें नेत्र शिविर का ऑपरेशन सत्र बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित हुआ, जहां जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया। इस अवसर पर कस्तूरबेन-छगनलाल दयाल जी परिवार की ओर से हेतल आडेसरा, जासमीन आडेसरा एवं रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर…
टाटा स्टील समूह ने 31दिसंबर, 2013को समाप्त नौ महीनों एवं तीसरी तिमाही के समेकित वित्तीय परिणाम आज घोषित कर दिये। आमदनी में सकारात्मक रुझान कमजोर अवधि में भी जारी रहा और तीसरी तिमाही में समूह ने पिछले वर्ष के 763 करोड़ रु. के शुद्ध नुकसान की तुलना में 503 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जबकि इस वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान 2,559 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया गया, जबकि पिछले वर्ष पहले नौ महीनों के दौरान 529 करोड़ का शुद्ध नुकसान हुआ था। विभिन्न देशों में बेहतर एवं स्थिरतायुक्त ऑपरेशन्स की वजह से समूह के प्रदर्शन…
एक वक्त था जब महेश भट्ट ने जख्म जैसी फिल्म बनाकर बॉलीवुड में एक क्रांति की शुरुआत की थी। उस समय महेश भट्ट को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चिंता नहीं सताती थी। लेकिन आज वही महेश भट्ट, जिस्म, आशिकी, मर्डर जैसी फिल्में सिर्फ इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि वो भी बाकी फिल्ममेकरों की तरह ही पैसे कमा सके। महेश भट्ट जिन्होंने हाल ही में या रब जैसी एक सच को सामने लाने वाली फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर बनना स्वीकार करके फिल्म को बैकअप दिया का कहना है कि या रब उन्होंने नहीं बनाई। ये फिल्म मोहसिन जी की है। महेश भट्ट…
मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने झारखंड में पीरपैन्टी-जैसिडीह (मोहनपुर) के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन के निर्माण के प्रस्ताव को कल मंजूरी दे दी। इस परियोजना पर कुल 915.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी 50 प्रतिशत राशि बजटीय समर्थन से आएगी तथा शेष 50 प्रतिशत झारखंड सरकार खर्च करेगी। यह लाइन 13वीं पंच वर्षीय योजना के दौरान पांच वर्ष में पूरी होगी। इससे झारखंड और बिहार के पीपैंन्टी, हन्सदिहा, गोड्डा और जैसिडीह जैसे पिछड़े क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होगा। यह रेल लिंक झारखंड के वामपंथी उग्रवाद पीड़ित क्षेत्रों के लिए भी फायदेमंद होगा।
