Attention Jamshedpur Chhath Puja 2021 – छठ व्रती या उसके परिजन स्वर्णरेखा नदी में दिए गए लाल फुटबांल की ओर न जाए

बच्चो के बैलून से चिह्नित किए जाएंगे नदी के डेंजर जोन

0 485
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

झारखण्ड के जमशेदपुर मे छठ मे किसी प्रकार से लोगो कोई परेशानी ना हो उसे लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है। जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने अपने क्षेत्र में पङने वाले सभी छठ घाटों को बेहतरीन व्यवस्था की है।वही स्वर्णरेखा नदी मे जाने वाले छठ भर्तियों के लिए विशेष ख्याल रखा गया है वही नदी में डेंजर जोन को भी चिन्हित किया गया है। डेंजर जोन वाले जगह में बच्चों के लाल रंग के फुटबॉल नदी मे डालकर वैसे जगहो को चिन्हित किया जाएगा ।इसके अलावा कुल 50 गुना करो को रखा गया है। यही नहीं एक एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी ।इस संबंध में विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत नदी के छठ घाटों मैं 10 अलग-अलग जगहों में डेंजर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है ।जहां छठ व्रती नहीं जाए वैसे जगहों में बच्चों के फुटबॉल या बैलून लगाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने करीब 500 बैलून मंगाया है। इसके अलावा 50 गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। और एक एनडीआरएफ की टीम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनके अधीन सभी छठ घाटों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जो छठ घाटों की व्यवस्था का ख्याल रखेगी ।उन्होंने लोगों से अपील की है कि छठ जरूर मनाए लेकिन सरकार के द्वारा कोविड-19 का गाइड लाइन का जरूर पालन करें छठ घाट में जाने के पहले अपने साथ मास्क जरूर लेकर चले।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

02:06