South Eastern Railway :खड़गपुर आउटर पर खड़ी मालगाड़ी को हाईजैक,गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मालगाड़ी को जलपाईगुड़ी ले जाने का प्रयास

, सवातीन घंटे की मशक्कत के बाद गार्ड की सूझबूझ से ही पकड़ा गया हाईजैकर, डीआरएम नेगार्ड को किया सम्मानित

795
AD POST

रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा –   भुवनेश्वर  रेल खंड स्थित खड़गपुर स्टेशन के  आउटर पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक वैन के अंदर घुस गया और दोनों ओर से दरवाजे अंदर से बंद कर लिया। उसके बाद गार्ड ब्रेक वैन में मौजूद गार्ड जनक साहू से ट्रेन को हावड़ा तक और फिर अपने गृहनगर जलपाईगुड़ी ले जाने को कहने लगा।इस उस शख्स ने गार्ड को दरवाजा खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। मालगाड़ी को खड़गपुर स्टेशन के प्लेटफार्म -7 पर लाया गया। जहां गार्ड के सुझ -बूझ से  जीआरपी और आरपीएफ के मदद से उस शख्स को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :टाटा स्टील को वर्ल्डस्टील द्वारा लगातार छठे वर्ष 2023 के लिए स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में मान्यता मिली

खड़गपुर स्टेशन के आउटर पर खड़ी थी ट्रेन  

दरअसल रविवार की रात खड़गपुर स्टेशन के आउटर पर भद्रक से आ कर माल गाड़ी खड़ी थी। तभी एक शख्स चाकू लेकर गार्ड ब्रेक वैन में चढ़ गया। और गार्ड को चाकू के बल पर गार्ड ब्रेक वैन  में बंद कर दोनों ओर से दरवाजा बंद कर  दिया। इस दौरान गार्ड को जान मारने की धमकी देते हुए कहा गया कि मालगाड़ी को जलपाईगुड़ी ले चले नहीं तो चाकू से मार देंगे । इस बात की जानकारी जैसे ही स्टेशन में मौजूद रेल प्रशासन को मिली तो हड़कंप मंच गया। थोडी देर के बाद मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर-7 में लाया गाया।  उसके बाद  रेल प्रशासन आरपीएफ और जीआरपी की टीम के साथ प्लेटफार्म-7 पर पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे के पास पहुंच गए। इसके बाद मौजूद पदाधिकारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह शख्स मानने को तैयार ही नहीं थी। रात के ड़ेढ़ बजे गार्ड को उस शख्स ने अपने गमछा से उसके गर्दन बांधने  की कोशिश की ताकि गार्ड भाग नहीं सके। इस इस बीच गार्ड ने अपनी सूझबूझ से उस शख्स से चाकू छीनकर बाहर फेंकने में कामयाब रहा। उसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की मदद से उस शख्स को दबोच लिया गया ।

AD POST

इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur Today News – कोरोना के मामले में लगातार इजाफा, जानें आज कितने मामले आए सामने

आरोपी जलपाईगुड़ी का रहने वाला है

जानकारी अनुसार आरोपी युवक की पहचान  फारुख मियां है। वह जलपाईगुड़ी का रहने वाला हैं।प्रथम दृष्टि में जानकारी मिली है कि वह बैंगलोर में मजदूरी का काम करता था।उसने बताया कि वह गलती से खड़गपुर उतर गया । उसे मालगाड़ी से माध्यम से जलपाईगुड़ी जाना था इसलिए उसने ऐसा किया। फिलहाल उस शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

डीआरएम ने  गार्ड को किया सम्मानित

वही दक्षिण पूर्व  रेलवे के  खड़गपुर रेल डिवीजन के  डीआरएम एमएस. हाशमी ने ब्रेक वैन में अप्रिय घटना को टालने वाले ट्रेन मैनेजर (गार्ड), जनक साहू को सोमवार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हालांकि गार्ड जनक साहू को जीवन के लिए खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी शांति नहीं खोई और सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए चतुराई से स्थिति को संभाला।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:23