जमशेदपुर।


दक्षिण पूर्व रेलवे की शानदार पहल आत्मा प्रणालीI दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल की सौजन्य से ATMA सुरक्षा प्रणाली की शुरुआत की जा रही है जो की कोविद-१९ के संक्रमण में रोक थाम के लिए रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा प्रदान करने में बेहतरीन तकनीकी योगदान देगीIये प्रणाली भारतीय रेल के गैर राजश्व किराये की कमाई में भी मदद करेगीI ये सिस्टम बेहद सरल तरीके से काम करता है, रेलयात्री को रेलवे स्टेशन पे जाते ही पहले ATMA सिस्टम पे जाना होगा,आत्मा सिस्टम पे जाते ही सामने एक डिजिटल मॉनिटर पर आप खुद को और दूसरी तरफ बैठे हुए टिकेट चेकर आपको देख पाएंगे. सबसे पहले आपने मास्क पहना है या नहीं इसकी जांच की जाएगी, आप पूरी तरह ठीक हैं की नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए आपके शरीर का तापमान चेक किया जायेगा, पूरी तरह स्वस्थ होने की पुष्टि होने पैर उपर लगे स्क्रीन पर आप अपने PNR नंबर चेक करा कर तथा अपना पहचान पत्र दिखा कर सामान के चेकिंग काउंटर की ओर प्रस्थान करना होगा जहाँ RPF के जवान एक बड़ी स्क्रीन पर भी आपकी ये सब प्रक्रिया का निरिक्षण करेंगे. ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आब आगे बने काउंटर पर अपने हाथो को स्वच्छ करके के ही आगे रेल पे बोर्डिंग करने के लिए आगे बढ़एंगे और इस प्रकार आप कोरोना मुक्त यात्रा का आनंद के सकते हैं. चक्रधरपुर मंडल का ये अनोखा पहल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन में एक बेहतरीन आदर्श और सिस्टम स्थापित करने के लिए प्रशश्त हुआ है.रेलवे को पूरा विश्वास है की मनीष कुमार पाठक की ये पहल एक नया कीर्तिमान स्त्थापित करेगा.