आयोजन भगवान बरसा मुंडा जी की शहादत को समर्पित ।
जमशेदपुर की प्रमुख संस्था अर्पण द्वारा लगातार 4थे वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन स्थान-ब्लड बैंक बिस्टुपुर में दिनांक-9 जून 2019 दिन-रविवार को प्रातः-8 बजे से किया जा रहा है।रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु अर्पण संस्था के संरक्षक व मार्गदर्शक श्री अमरप्रीत सिंह काले संस्था के अध्यक्ष जुगुन पांडे,प्रिंस सिंह,बिभास मजूमदार,महेश मिश्रा, नवीन तिवारी,उपेंद्र साह, दीपक सिंह,सूरज बाग, मोहन,विक्की,कंचन बाग,विक्रम ठाकुर सहित संस्था के प्रमुख सदस्यगण विभिन्न सामाजिक संगठनों,संस्थाओं व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर उनसे सहयोग की अपील कर रहें हैं जिससे की अधिकतम संख्या में रक्तदान हो पाए ताकि भीषण गर्मी में रक्त की जो कमी ब्लड बैंक को होती है जिसके फलस्वरूप मरीजों एवम उनके परिजनों को परेशानी से गुजरना पड़ता है उन्हें रक्त की कमी की समस्या से जूझना न पड़े।
शिविर में रक्तदाताओं को पौधा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का अभियान भी चलाया जाएगा इसके लिए 1100 फलदार व छायादार पौधे की व्यवस्था की गई है।शिविर में वीर बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सरयू राय( खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री,झारखंड सरकार) उपस्थित होंगे एवम कार्यक्रम का उदघाटन प्रातः 10 बजे श्रीमती मीरा मुंडा जी के कर कमलों से होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय लक्ष्मण टुडू(विधायक, घाटशिला) व राकेश्वर पांडेय(मज़दूर नेता) की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में बेली बोधनवाला सहित शहर के कई अन्य गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रहेगी।
Comments are closed.