जमशेदपुर।
रांची मे झारखंड स्थापना दिवस के दिन पारा शिक्षको पर लाठी चार्ज का मामला तूल पकड़ने लगा है। वही इस घटना के बाद रांची में गिरफ्तार करीब 280 पारा शिक्षको की रिहाई की मांग राज्य के अन्य शहरो मे होने लगी है। उसी मामले को लेकर जमशेदपुर के पारा शिक्षको ने मंगलवार को साकची थाना में आकर गिरफ्तारीयां दी। इस दौरान माहिला शिक्षक भी शामील थी। उससे पूर्व आम बगान से सभी शिक्षक रैली लेकर साकची थाना पहुंचे। और वहां पर आकर रिहाई की मांग की है।
गिरफ्तारी देने आए पारा शिक्षको की मांग है कि होटवार जेल में बंद 280 पारा शिक्षको को अविलंब रिहा किया जाए। इसके अलावे राज्य के सारे पारा शिक्षको को स्थाई किया जाए। और छत्तीसगढ और बिहार के तर्ज पर हामारा वेतन दिया जाए।वही गिरफ्तारी देने पहुंचे पारा शिक्षको को मुताबित जमशेदपुर प्रखण्ड से करीब चार सौ और चाकुलिया मे भी लगभग चार सौ पारा शिक्षको ने गिरफ्तारी दी है।
वही पारा शिक्षको के हड़ताल पर चले जाने से जिले के सारे स्कूलो में देखा जा रहा है। इस कारण किसी भी स्कूलो में पढाई नही हो पा रही है। जानकारी मुताबिक पुरे जिले में करीब 2198 पारा शिक्षक है जिसमें 48 पारा शिक्षक प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा का प्रशिक्षण ले रहे है। इन शिक्षको को छोड़ कर सारे पारा शिक्षक ह़ड़ताल पर है।
Comments are closed.