जमशेदपुर।
कदमा पूलिस नें तीन वर्षीय बच्चे के हत्या का आरोपी उसके मामा आशूतोष को गिरफ्तार सरायकेला –खरसावा जिले के आदित्यपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। आशूतोष झा के मुताबिक उसने इस घटना को अंजाम जलन भावना से दिया था।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिऱथरे ने बताया कि 12 दिसंबर को कदमा थाना के रामजनम नगर के रहने वाले घमेन्द्र मिश्रा ने अपने तीन वर्षीय बेटे शुभम शोर्य के गुमशूदा सबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिक अनुसार उसके साला आशुतोष झा ही उसे लेकर फऱार हो गया। उसी की खोजबीन की जा रही थी तो 13 दिसबंर को उस बच्चे का शव आऱ आई टी थाना क्षेत्र के प्लेटना सिटी से बरामद हुआ था। इस घटना के अंजाम देने के बाद आशुतोष झा फऱार था ।उसी मामले में बीती रात पूलिस को सूचना मिली की आशूतोष आर आई टी थाना क्षेत्र स्थित बाबा आश्रम स्थित अपने घऱ में छुपा है। उसके बाद एक टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी की गई है। उसने स्वीकार किया कि वह इस घटना को अंजाम हीन भावना से ग्रसित हो कर उसने किया। उसने पूलिस को बताया कि जून 2012 में उसकी बहन उसे गांव भेजना चाहती थी। इस घटना के विरोघ में उसने अपनी बहन को हसुंआ से कई वार किया था।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। कई दिन ईलाज चलने के बाद वह घर वापस आई थी। उस घटना के बाद से वह उसे हीन भावना से देखती । 12 दिसबंर को जब उसका भागिना रो रहा था उस बाद पर भी वह आकर जमकर उसे डांटे। इसी का बदला लेने के उद्देश्य से उसने बच्चे को कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गया। और टेपू में बैठाकर उसे आदित्यपुर के आर आई टी थाना स्थित प्लेटिना सिटी के निर्माणधीन फ्लैट के नीचे फेंक दिया।उसके बाद वह वहां से फऱार हो गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 13 दिसंबर को शिवम् नामक तीन वर्षीय बच्चे का शव आर.आई.टी थाना अंतर्गत प्लेटिना सिटी के पास झाड़ियों में मिला था, और उसे बाद बच्चे के पिता ने थाने में बच्चे के मामा पर हत्या का मामला दर्ज कराया।
Comments are closed.