जमशेदपुर।
फऱवरी माह के अंतिम सप्ताह में दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा तीसरी लाईन के साथ साथ रेलवे लाईन के मैटेनंस के कारण टाटा- लोकमान्य तिलक सहित चार जोड़ी ट्रेनो को रेलवे ने निरस्त किया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसका असर टाटानगर के यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वही इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी संजय घोष ने कहा कि रेल लाईनो की रख रखाव के साथ साथ तीसरी रेलवे लाईन में काम हो रहे कार्यो को देखते हुए इन ट्रेनो को रद्द किया गया है। उन्होने कहा कि यह कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रेलवे द्वारा यात्री कम समय मे सूरक्षित रुप से अपने गंतव्य मे पहुंच सकेगे।
रद्द होने वाली ट्रेन
- 22886 टाटानगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल अंत्योदंय एक्सप्रेस टाटानगर से 10,14,17 21,24और 28 फऱवरी को रद्द रहेगी
- 22885 लोकमान्य तिलक टर्मिनल –टाटानगर अंत्योदंय एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से फऱवरी 12,16,19,23, 26 फऱवरी और 2 मार्च को रद्द रहेगी
- 12767 हुजूरनादेड़ साहेब –संतरागाछी एक्सप्रेस हुजूरनादेड साहेब से 11,18 और 25 फऱवरी को रद्द रहेगी
- 12768 संतरागाछी- हुजूरनादेड़ साहेब एक्सप्रेस संतरागाछी से 13,20 और 27 फऱवरी को रद्द रहेगी
- 12869 मुबई(सी एस एम टी) –हावड़ा एक्सप्रेस मूबई से 17 और 24 फरवरी को रद्द रहेगी
- 12870 हावड़ा- मूबई एक्सप्रेस हावड़ा से 15 और 22 फऱवरी को रद्द रहेगी
- 58117 झारसूगोड़ा- गोंदिया पैसेजर झारसूगोड़ा से 9 फऱवरी और 28 फऱवरी रद्द रहेगी
- 58118गोंदिया- झारसूगोड़ा पैसेजर गोदिंया से रद्द रहेगी। 10 फऱवरी और 1 मार्च तक रद्द रहेगी।
Comments are closed.