जमशेदपुर।
टेल्को स्थित खड़ंगाझार में दो-दिवसीय आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड कैम्प का शुभारंभ शनिवार से होगी। खड़ंगाझार बाज़ार स्थित भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के आवासीय कार्यालय में उक्त शिविर आयोजित होगी। शिविर में आसपास के लोगों का निःशुल्क आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा जिससे वे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बताया कि उनके विशेष आग्रह पर प्रज्ञा केंद्र संचालक दीपक श्रीवास्तव लोगों की सुविधा हेतु कैम्प में योगदान देंगे। बताया कि आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए चालू राशनकार्ड अनिवार्य है। बताया कि शिविर का शुभारंभ शनिवार सुबह दस बजे से होगी। इस शिविर में रविवार 01 सितंबर शाम चार बजे तक लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।
Comments are closed.