स्कूल सचिव राजीव रंजन पर त्वरित कार्यवाई करे टाटा मोटर्स : अंकित
जमशेदपुर।
टेल्को के शिक्षा निकेतन स्कूल के सचिव राजीव रंजन द्वारा फर्ज़ीवाड़ा कर वाईस-प्रिंसिपल नियुक्त करने तथा इस वर्ष की नियुक्ति इंटरव्यू प्रक्रिया में फिक्सिंग मामले में टाटा मोटर्स के सुरक्षा विभाग ने जाँच शुरू कर दिया है। शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद के सनसनीखेज़ ख़ुलासे के बाद टाटा मोटर्स की आईडीएस विभाग सक्रिय हो गयी है। कंपनी की सुरक्षा विभाग ने अखबार में वाईस प्रिंसिपल नियुक्ति में धांधली मामले में जाँच तेज़ कर दी है। स्कूली सूत्रों से प्राप्त जानकारी के बाद शिक्षा सत्याग्रह के नेता ने बयान ज़ारी कर कहा कि उनके आरोपों में सत्यता है और फर्ज़ीवाड़ा साबित करने को पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं। उन्होंने टाटा मोटर्स की सिक्युरिटी विभाग की सक्रियता पर संतोष ज़ाहिर करते हुए कहा की उनके लगाए आरोपों को टाटा मोटर्स प्रबंधन ने गंभीरता से लिया, यह सराहनीय है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से साथ ही आग्रह किया कि यह महज़ आईवॉश और औपचारिकता पूरा करने की कार्यवाई तक सीमित ना रहे इसपर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कहा कि कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि अभिभावकों की गाढ़ी कमाई से कंपनी द्वारा नियुक्त जिम्मेदार अधिकारी मौज और मनमानी करें। शिक्षा सत्याग्रह की ओर से शिक्षा निकेतन स्कूल की बीते पाँच वर्षों की ऑडिट कराने की माँग की गयी। कहा कि शीघ्र ही इस मामले की जाँच जिला शिक्षा विभाग और एंटी क्राइम ब्यूरो से कराने सम्बंधित माँग जिला प्रशासन से की जाएगी।
Comments are closed.