भाजपा कार्यकर्ताओं के अस्वस्थ्य होने तथा गंभीर अवस्था में इलाजरत होने की सूचना मिलते हीं महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार टाटा मुख्य अस्पताल पहुँचकर आईसीयू में इलाजरत साक्ची मंडल के तोषन झा , वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश हांसदा के भतीजे सागेन हांसदा और विधायक लक्ष्मण टुडू व भाजपा नेत्री बारी मुर्मू के पिता से भी मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार के सभी सदस्यों के संग कंधे से कंधा मिलाकर सदैव चलने को संकल्पबद्ध रहूँगा । इस दौरान काफ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
मर्निग वाकर्स ग्रुप ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष का अभिनंदन
भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का अभिनंदन मॉर्निंग वाकर्स ग्रुप द्वारा रविवार सुबह जुबली पार्क गेट के समक्ष किया गया । इस दौरान ग्रुप के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर दिनेश कुमार का अभिनंदन किया और कुशल कार्यकाल पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की । मौके पर विशेष रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह , शिवशंकर सिंह , मुन्ना अग्रवाल समेत ग्रुप के अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद थें ।
कल राँची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सीएम से मिलेंगे जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार
भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनित जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पार्टी के राँची स्थित प्रदेश कार्यालय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी से मिलकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन लेंगे । प्रदेश कार्यालय के आमंत्रण पर सोमवार ( 25जुलाई 2016 ) की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राँची रवाना होंगे और पूर्वाह्न में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर संगठन से संबंधित गंभीर चर्चा करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा कार्यकर्ता अंकित आनंद ने मीडिया में ज़ारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी । बताया गया की प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात के अलावे दिनेश कुमार सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे और आशीर्वाद लेंगे । इसके अलावे ज़िले में सांगठनिक विस्तार व वरिष्ठ-युवा भाजपाईयों के बीच समंवय बनाने संबंधित गुर भी जानेंगे । विदित हो की जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने के पश्चात सूबे के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से दिनेश कुमार की यह पहली मुलाकात होगी ।