
रेल खबर।

ट्रेनों में हो रहे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, आनंद विहार टर्मिनल -पटना के बीच सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 02250/02249 का संचालन करने का निर्णय लिया है। उसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल -पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.06.2023,18.06.2023, 23.06.2023 तथा 25.06.2023 को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 17.06.2023,19.06.2023, 24.06.2023 तथा 26.06.2023 को पटना से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
वानानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं० ,पं० दीन दयाल उपाध्याय जं० बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
Comments are closed.