
जमशेदपुर।

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के कामधेनू अपार्टमेंट कदमा के रहने वाले वरिष्ठ आनंदमार्गी 85 वर्षीय जगनारायण दादा का निधन टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में आज सुबह हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जगनारायण दादा आनंद मार्ग की दीक्षा आनंद मार्ग के क्रांतिकारी अध्यात्मिक सिद्धांत से प्रभावित होकर 1964 आचार्य ब्रह्मदेव जी से लिए थे जग नारायण दादा पेशे से शिक्षक थे (उनके सुपुत्र लीलानंद टीएमएच में प्रशासनिक पद पर है) आज उनके परिवार वाले उनका पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए उनके पैतृक निवास स्थान मेदनीनगर ले गए आनंद मार्ग की पद्धति से आज शाम उनका दाह संस्कार किया गया
जगनारायण दादा के निधन से पूरा आनंद मार्गी समाज शोकाकुल है अपने बीच से एक अच्छे प्रचारक को आनंद मार्गी समाज खो दिया है उनकी कमी हमेशा महसूस होगी