जमशेदपुर : राहरगोड़ा स्थित मध्य गदरा पंचायत मंडप में रविवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो के लिए टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 लोगों को रजिस्ट्रेशन के उपरांत टीका दिया गया। मौके पर क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने मौजूद रहकर टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मोहन भगत, सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत, विश्वजीत भगत,पंकज जयसवाल, शशि लोहरा, सोनू श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, मंगल शर्मा, छोटे सरदार, ज्योति पूर्ती आदि मौजूद थे। इस दौरान समाजिक सेवा संघ के सदस्यों द्वारा पानी के बोतल का वितरण वैक्सीन लेने आए लोगों के बीच किया गया
Comments are closed.