CM हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को देंगे कई सौगातें, खुलेगी ट्राइबल व ओपन यूनिवर्सिटी, BIT सिंदरी को IIT की तरह विकसित करने का दिया निर्देश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष 29 दिसंबर को पूरा हो जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ट्राइबल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा करेंगे. झारखंड एजुकेशन ग्रिड और डिजिटल प्लेटफार्म की भी शुरुआत करेंगे.
कैबिनेट के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार हो गया है. सीएम ही खेल नीति समेत कई नीतियों की भी घोषणा करेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. इस समीक्षा बैठक के दौरान ही चयनित योजनाओं को शुरू करने की तिथि 29 दिसंबर तय की गयी है. सीएम इसी दिन वर्ष 2021 को रोजगार वर्ष भी घोषित करेंगे. यानी 2021 में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां निकाली जायेंगी.
राज्य सरकार ने सभी विभागों को इसके लिए निर्देश दे दिया है कि जो भी रिक्तियां हैं, वे जेपीएससी और जेएसएससी को भेज दी जायें, ताकि जनवरी 2021 से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सके. बता दें झारखंड में अब तक कोई ओपन यूनिवर्सिटी कार्यरत नहीं है. इस कारण यहां के छात्रों को पड़ोसी राज्य बिहार में स्थापित नालंद ओपेन यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए विवश होना पड़ता है.
इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से ग्रामीण अंचल व आर्थिक रूप से पिछड़े लोग, जो महानगरों में जाकर अध्ययन नहीं कर सकते हैं, उन्हें उनके गृह स्थान के नजदीक ही रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, महिलाओं, दिव्यांग एवं सेवारत व्यक्तियों के लिए विशेष पाठ्यक्रम की व्यवस्था की जायेगी. वहीँ शुक्रवार को शुक्रवार को उच्च व तकनीकि शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रत्येक जिले में बने पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संचालन को अपनी सरकार की पहली प्राथमिकता बताया है.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बीआईटी सिंदरी इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतर्गत 450 एकड़ जमीन है. ऐसे में इसे आईआईटी के अनुरूप विकसित करने और जिलों के साथ-साथ प्रमंडल मुख्यालयों में भी अतिरिक्त महिला कॉलेज बनाने की दिशा में काम हो. इससे छात्राओं को डिग्री लेने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा.
Comments are closed.